Breaking News featured देश बिहार भारत खबर विशेष

बिहार में चमकी बुखार का कहर जारी, अब तक ली 144 की जान

chamaki bukhar bihara child बिहार में चमकी बुखार का कहर जारी, अब तक ली 144 की जान

मुजफ्फरपुर। बिहार में चमकी बुखार की वजह से मरने वाले बच्चों की संख्या में रोज इजाफा हो रहा है लेकिन बिहार सरकार ने किसी भी प्रकार का कोई एक्शन लेने से मना कर दिया है। लगातार 18वें दिन कुल नौ बच्चों की जान चली गई। एसकेएमसीएच व केजरीवाल अस्पताल में 39 नये बीमार बच्चों को भर्ती किया गया है। एसकेएमसीएच में 30 व केजरीवाल अस्पताल में नौ नये मरीज भर्ती किये गये हैं।
18 दिनों में एईएस के 429 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें मुजफ्फरपुर में अबतक 144 बच्चों की मौत हो चुकी है। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग प्रशासन की ओर से शाम में जारी रिपोर्ट के अनुसार मुजफ्फरपुर में मंगलवार को चार बच्चों की मौत हुई। विभाग की रिपोर्ट में अबतक 90 मौत की बात कही गई है। इस बारे में एसकेएमसीएच के अधीक्षक कक्ष में डीएम आलोक रंजन घोष व अधीक्षक डॉ. एसके शाही ने पत्रकारों को जानकारी दी। इसमें एसकेएमसीएच व केजरीवाल अस्पताल की रिपोर्ट को शामिल किया गया है।

Related posts

शब्बीर शाह से ‘भारत माता की जय’ बुलवाने पर नाराज हुए जज, कहा यह टीवी स्टूडियो नहीं है

Pradeep sharma

बीजेपी सांसद रूपा गांगुली के बेटे आकाश मुखर्जी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Trinath Mishra

आयुष शर्मा पर उठे सवाल पर सलमान खान ने दिया जवाब देकर बंद किया मुंह

mohini kushwaha