featured बिहार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनआरसी को लेकर दिया बड़ा बयान, जाने क्या कहा

nitish kumar 1 बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनआरसी को लेकर दिया बड़ा बयान, जाने क्या कहा

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनआरसी को लेकर शुक्रवार को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है  कि एनआरसी बिहार में लागू नहीं होगा। इससे पहले देशभर में नागरिकता (संशोधित) कानून को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शनों को लेकर नीतीश कुमार ने अपनी चुप्पी तोड़ी थी। उन्होंने कहा था कि बिहार में जनता दल यूनाइटेड नीत एनडीए सरकार में अल्पसंख्यक पूरी तरह सुरक्षित हैं। 

 बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा था कि मैं गारंटी लेता हूं कि अल्पसंख्यक समुदाय के साथ कुछ गलत या उनको उपेक्षित नहीं किया जा सकता जब तक हम शासन में हैं। नीतीश कुमार ने विपक्षी पार्टियों की आलोचना करते हुए कहा कि वे अल्पसंख्यकों के बीच भ्रम फैला रहे हैं। नीतीश कुमार ने कहा था कि विपक्षी पार्टियां अल्पसंख्यकों को उकसाकर अपनी नीयत में कभी सफल नहीं हो पाएंगी।

Related posts

कासगंज हिंसा: सहारनपुर की डिप्टी डीएम का बयान, चंदन को तिरंगे की आड़ में भगवा ने मारा

Breaking News

कानपुर में सरकारी आंकड़ों से तीन गुना ज्यादा बन रहे डेथ सर्टिफिकेंट, पढ़े पूरा मामला

Shailendra Singh

इमरान की शादी पर पहली पत्नी का तंज, इमरान हैं नाकाबिल-ए-एतबार

Vijay Shrer