Breaking News यूपी

उत्तर प्रदेश में खुलने जा रहे रोजगार के बड़े अवसर, जानिए क्या है पूरी योजना

उत्तर प्रदेश में खुलने जा रहे रोजगार के बड़े अवसर, जानिए क्या है पूरी योजना

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार अब हर जिले में लोगों को रोजगार के साधन उपलब्ध करवाने की तैयारी कर रही है। महामारी के बीच कई लोगों ने अपनी नौकरी गंवाई। इसके साथ ही आर्थिक स्थिति में भी भारी गिरावट देखने को मिली। अब उत्तर प्रदेश सरकार रोजगार के नए अवसर लेकर आ रही है।

हर जिले में खुलेगी योग पाठशाला

नई रणनीति के हिसाब से उत्तर प्रदेश में योग पाठशाला की शुरुआत होने जा रही है। हर जिले में योग कार्यशाला रोजगार के नए अवसर लेकर आएगी। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी योग को लेकर काफी अच्छा संदेश जाएगा। इसी से जुड़ा प्रस्ताव यूपी संस्कृत संस्थान द्वारा सरकार को भेजा गया है।

उत्तर प्रदेश में खुलने जा रहे रोजगार के बड़े अवसर, जानिए क्या है पूरी योजना

15 जून से जारी होगा विज्ञापन

इस रोजगार में शिक्षक भर्ती के लिए विज्ञापन 15 जून को जारी हो सकता है। योग शिक्षकों की भर्ती इसी विज्ञापन के माध्यम से संपन्न करवाई जाएगी। सबसे अच्छी बात यह है कि योग शिक्षक अपने जिले में ही रह कर काम करेंगे। इन्हें सरकार की तरफ से मानदेय जारी किया जाएगा। वहीं जो लोग जो पाठशाला में आकर हिस्सा लेंगे, उन्हें निशुल्क यह सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन होगी शुरुआत

21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। इसी दिन इस कार्यक्रम की वर्चुअल शुरुआत करने की योजना बनाई जा रही है। शिक्षक ना सिर्फ इस मुहिम से खुद को जोड़ेंगे, बल्कि आसपास के लोगों को भी व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से जुड़ने की रणनीति होगी।

सभी 75 जिलों के साथ-साथ अंबेडकर विश्वविद्यालय में वहीं योग की कक्षा शुरू होगी। पूरे प्रदेश में योग को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। कोरोना के कारण अच्छा स्वास्थ्य पहली प्राथमिकता बनता जा रहा है। इसमें योग काफी मददगार साबित हो सकता है।

Related posts

कोरोना का भक्तों पर नहीं दिखाई दिया असर, ठाकुर जी मन्दिर में हुआ मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन

Trinath Mishra

स्वदेशी तकनीक से निर्मित अग्नि-1 मिसाइल का परीक्षण सफलता पूर्वक हुआ

shipra saxena

लखनऊः इस अंदाज में हुआ महामहिम कोविंद का स्वागत, राज्यपाल ने भेंट किए अंग वस्त्र

Shailendra Singh