Breaking News featured देश

स्वदेशी तकनीक से निर्मित अग्नि-1 मिसाइल का परीक्षण सफलता पूर्वक हुआ

missle स्वदेशी तकनीक से निर्मित अग्नि-1 मिसाइल का परीक्षण सफलता पूर्वक हुआ

भुवनेश्वर।भारत ने मंगलवार को ओडिशा तट से स्वदेशी तकनीक से निर्मित परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम अग्नि-1 बैलिस्टिक मिसाइल का सफलता पूर्वक परीक्षण किया। रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि मिसाइल को ओडिशा तट के धामरा के अब्दुल कलाम द्वीप के पास सुबह 10.10 बजे एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) के लांच पैड-4 से छोड़ा गया।

missle

यह परीक्षण भारतीय सेना के सामरिक बल कमान के प्रशिक्षण अभ्यास का हिस्सा था।इसे रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित किया गया है। यह बैलिस्टिक मिसाइल 700 किमी दूर के लक्ष्य भेद सकती है।अग्नि-1 परिष्कृत नौवहन प्रणाली से सुसज्जित है, जो इसके लक्ष्य भेदने की सटीकता को सुनिश्चित करती है। इसके पहले अग्नि-1 का सफल परीक्षण 14 मार्च को किया गया था।

Related posts

उत्तराखंड को बनायेंगे देश की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक राजधानी : मुख्यमंत्री

Neetu Rajbhar

पटना : नदी के बीच नाव पर फटा गैस सिलेंडर, अब तक चार मजदूर जले जिंदा , निकाले जा रहें हैं शव

Rahul

UP : अब तक 4 लाख मीट्रिक टन की हुई धान खरीद, CM योगी की दो टूक कहा -किसानों को ना हो किसी तरह की समस्या

Rahul