Breaking News यूपी

बीएचयू में मेडिकल एग्‍जाम 11 जून से होंगे शुरू

navbharat times 3 बीएचयू में मेडिकल एग्‍जाम 11 जून से होंगे शुरू

वाराणसी। कोरोना काल में काफी दिनों से फंसे चिकित्सा विज्ञान संस्थान, बीएचयू में एमडी-एसम-एमडीएस की एग्‍जाम को आखिरकार ग्रीन सिग्‍नल मिल गया है। पहले यह एग्‍जाम अप्रैल में होने थे, लेकिन कोविड की भयावाह लहर को देखते हुए इन एग्‍जाम को कैंसल कर दिया गया था। अब यह एग्‍जाम 11 जून से होंगे। इसी कड़ी में स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने जूरियन रेजीटेंड का टर्न को 30 जून तक बढ़ा दिया है। इस बीच उनका भी एग्‍जाम कराया जाएगा ।

दरअसल, आइएमएस, बीएचयू में एमडी-एमएस एवं एमडीएस एग्‍जाम की डेट अप्रैल में निर्धारित की गई। लेकिन कोविड के बढते मामलों का देख को इसे टाल दिया गया था। एग्‍जाम को लेकर कई बार कमेटी की बैठक भी हुई। फिर बीचएचयू के एग्‍जामि‍नेशन डि‍पार्टमेंट और कॉलेज मैनेजमेंट ने सोच वि‍चार कर अधर में लटके एग्‍जाम को पूर्ण कराने का फैसला लि‍या।

11 जून को पहला पेपर, दूसरा पेपर 14 जून, तीसरा 16 और चौथा पेपर 18 जून को होगा। इनमें  एनेस्थीसियोलॉजी, अनॉटमी, बायोकेमेस्ट्री, कम्यूनिटी मेडिसिन, डर्मेटोलॉजी एंड वेनेरिओलॉजी, फोरेंसिक मेडिसिन, जनरल मेडिसीन, माइक्रोबायोलॉजी, पैथोलॉजी, पीडियाट्रिक्स, फार्माकोलॉजी और साइकोलॉजी शामिल है।

Related posts

राफेल विमान खरीद घोटाले में मायावती ने कांग्रेस को भी घसीटा

sushil kumar

पेरिस में बनेगा फ्रांस का पहला शरणार्थी शिविर

bharatkhabar

ट्रांसगंगा सिटी में यूपीएसआईडीसी जल्द शुरू करेगा विकास कार्य

Rani Naqvi