सहारनपुरः जिले में अवैध शराब का व्यापार खूब चल रहा है। मुखबिरों से मिली सूचना पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए अवैध शराब की भट्टी पकड़ी। पुलिस ने मौके से शराब बनाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। इस दौरान पुलिस ने दुष्कर्म मामले में एक आरोपी को पकड़ कर न्यायालय में पेश किया है।
दरअसल, उच्चाधिकारियों से मिले निर्देशों पर पुलिस ने नशा माफियाओं के खिलाफ अभियान शुरू किया है। कोतवाली प्रभारी भानू प्रताप सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि गांव दैदनोर के पास जंगल में एक अवैध शराब की भट्टी चलाई जा रही है। पुलिस ने वहां पहुंचकर छापा मारा तो भारी मात्रा में लहन और शराब बनाने में काम आने वाले उपकरण बरामद हुए। पुलिस ने करीब 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है।
पुलिस ने इस पूरे मामले में शामिल दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया है।