September 23, 2023 10:08 pm
featured यूपी

सहारनपुरः पुलिस ने पकड़ी अवैध कच्ची शराब की भट्टी, मौके से 2 आरोपी गिरफ्तार

सहारनपुरः पुलिस ने पकड़ी अवैध कच्ची शराब की भट्टी, मौके से 2 आरोपी गिरफ्तार

सहारनपुरः जिले में अवैध शराब का व्यापार खूब चल रहा है। मुखबिरों से मिली सूचना पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए अवैध शराब की भट्टी पकड़ी। पुलिस ने मौके से शराब बनाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। इस दौरान पुलिस ने दुष्कर्म मामले में एक आरोपी को पकड़ कर न्यायालय में पेश किया है।

दरअसल, उच्चाधिकारियों से मिले निर्देशों पर पुलिस ने नशा माफियाओं के खिलाफ अभियान शुरू किया है। कोतवाली प्रभारी भानू प्रताप सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि गांव दैदनोर के पास जंगल में एक अवैध शराब की भट्टी चलाई जा रही है। पुलिस ने वहां पहुंचकर छापा मारा तो भारी मात्रा में लहन और शराब बनाने में काम आने वाले उपकरण बरामद हुए। पुलिस ने करीब 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है।

पुलिस ने इस पूरे मामले में शामिल दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया है।

Related posts

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने तीन आतंकियों को 6 एके-47 के साथ किया गिरफ्तार

Rani Naqvi

कंगारू बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के भाई को ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने किया गिरफ्तार

mahesh yadav

प्रकाश पर्व की पीएम मोदी ने दी शुभकामाएं..

Rozy Ali