featured यूपी

अपने से 24 साल छोटे लड़के पर मोहित हुई 5 बेटियों की मां, चौथी शादी के लिए तैयार

अपने से 24 साल छोटे लड़के पर मोहित हुई 5 बेटियों की मां, चौथी शादी के लिए तैयार

लखनऊः कहते हैं कि प्यार अंधा होता है। प्यार उम्र की सीमा नहीं देखता है। ये इश्क की खुमारी ही है जो घर-परिवार, रीति-रिवाज, जात-पात की बाधाएं तोड़ आगे बढ़ता जाता है। भिंड के झांसी मोहल्ले की ऐसी ही एक तस्वीर सामने आई है, जहां एक 45 वर्षीय महिला को 21 साल के युवक से प्यार हो गया।

ये मामला अनोखा इसलिए है क्योंकि महिला की इससे पहले भी तीन शादियां हो चुकी है, जबकि उसकी 5 बेटी है। जिनमें से एक बेटी की शादी हो चुकी है। अपनी चौथी शादी के लिए महिला ने अपनी बेटियों को घर से बाहर निकाल दिया। जिसके बाद शनिवार को बेटियों ने मदद के लिए थाने में पुलिस ने गुहार लगाई।

महिला की दूसरी बेटी ने बताया कि उसकी मां की चार शादियां हो चुकी है। वह अब पांचवीं शादी करने जा रही है। ऐसे में उन्हें घर से निकाल दिया है। वहीं महिला ने बताया कि चार नहीं बल्कि तीन शादियां हुई हैं।

महिला ने बताया कि उसकी पहली शादी 15 साल की उम्र में हुई थी, जिसके दो साल बाद तलाक हो गया। वहीं, दूसरी शादी औरैया के विनोद से ही। जिससे उनकी पांच बोटियां हुईं। जिसकी उम्र 21, 19, 16, 14 और 12 साल है। पति विनोद की सड़क हादसे में मौत हो गयी थी, जिसके बाद वह अपने बच्चियों के साथ अपने मायके सिकलामउ चली गई।

इस दौरान उसे सुकांड के रहने वाले ब्रजेश से प्रेम हो गया और मायके पक्ष के विरोध के बावजूद उसने विवाह रचा लिया। तीसरे पति की भी कुछ सालों बाद बीमारी के चलते मौत हो गयी। फिर वह वापस वह भिंड आ गई।

यहां झांसी मोहल्ला में मिथुन नामक 21 साल के युवक से भी प्रेम हो गया। काफ़ी समय तक दोनों साथ रहे। बेटियों को इस पर आपत्ति होने लगी। बड़ी बेटी की शादी हो चुकी थी। दूसरी बेटी ने विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी और पुलिस के पास जाने से मना किया। दूसरी बेटी का आरोप है की उसकी बहनों को घर से निकाल दिया है। वहीं युवक ने पुलिस को बताया की वह महिला के साथ काफ़ी समय से रह रहा है।

समाज की वजह से दोनों ने शादी का फ़ैसला लिया था। वह उसकी बेटियों का भी खर्च उठा रहा था। अपनी कमाई भी वह इन सब पर खर्च करता था। मामला पुलिस तक आने पर वह शादी से मुकर गया, लेकिन महिला अब भी उसी से शादी करना चाहती है।

डीएसपी पूनम थापा ने कहा कि दोनों पक्षों को थाने बुलाया था, समझाइश भी दी है। हालांकि अब तक इसका कोई निराकरण नहीं निकाल सका है। बेटियों की ज़िंदगी का सवाल है, इसलिए महिला की काउन्सिलिंग भी करायी जा रही है।

Related posts

हिजाब विवाद के बीच कर्नाटक में जन्मा एक नया विवाद, सरकारी स्कूल में नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल

Neetu Rajbhar

राजनाथ ने प्रोटोकॅाल तोड़ बहादुर BSF जवान को लगाया गले

Srishti vishwakarma

मेरे काम से हर दिन कोई ना कोई होता है नाराज : पीएम मोदी

shipra saxena