featured देश यूपी राज्य

देशभर के हनुमान मंदिरों पर कब्जा करें दलित-भीम आर्मी चीफ

देशभर के हनुमान मंदिरों पर कब्जा करें दलित-भीम आर्मी चीफ

सीएम योगी आदित्यनाथ के हनुमान जी को दलित बताने के बाद तमामा सियासी दलों ने बयान बाजी की है।लेकिन  इस के बयान पर अब भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने कहा कि दलितों को देशभर के सभी हनुमान मंदिरों पर कब्जा करना चाहिए। चंद्रशेखर ने कहा कि मंदिरों के पुजारी भी दलित ही होने चाहिए।

 

देशभर के हनुमान मंदिरों पर कब्जा करें दलित-भीम आर्मी चीफ
देशभर के हनुमान मंदिरों पर कब्जा करें दलित-भीम आर्मी चीफ

इसे भी पढ़ेःमायावती के ‘पडोसी’ बने शिवपाल सिंह यादव ! सरकार ने दिया नया बंगला

गौरतलब है कि  चंद्रशेखर ने बीते रोज को मुजफ्फरनगर में एक सभा को संबोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए   सीएम योगी द्वारा हनुमान जी को दलित बतानें वाले  बयान की निंदा की। उन्होंने योगी और मोदी को दलित विरोधी बताया है।दलित आंदोलन में जेल में रासुका में बंद दलितों की रिहाई को लेकर शनिवार को कलक्ट्रेट में भीम आर्मी ने धरना किया था। धरना प्रदर्शन के बाद चंद्रशेखर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राजनीतिक फायदे के लिए भाजपा गंभीर मुद्दों से ध्यान हटाकर धार्मिक मुद्दों को उठाती है।

इसे भी पढ़ेःपीएम उम्मीदवार के लिए राहुल गांधी से बेहतर मायावती-बसपा नेता

चंद्रशेखर ने कहा कि वह  कहते हैं कि हनुमानजी दलित थे, तो देश के दलित समाज को  हनुमानजी के मंदिरों में  कब्जा कर लेना चाहिए। उन मंदिरों के पुजारी दलित स्वयं बन जाएं। मंदिरों में जो चंदा और चढ़ावा आता है, उसे भी दलित अपने पास रखें।चंद्रशेखर ने कहा जब वीर हनुमान हमारे पूर्वज हैं तो मंदिर भी हमारे हुए।

अयोध्या दौरे के सवाल पर चंद्रशेखर ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर मुद्दे पर तनावपूर्ण माहौल बना दिया है। जिससे वहां का दलित, मुसलमान और पिछड़े असुरक्षित महसूस कर रहे थे।अयोध्या के प्रशासन से मांग रखी गई कि असुरक्षा के माहौल में किसी का उत्पीड़न नहीं हो। बीएसपी सुप्रीमों  मायावती द्वारा भीम आर्मी का विरोध किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह पारिवारिक मामला है। उन्होंने कहा कि जो निर्दोष दलित जेलों में हैं उनकी रिहाई को पूरे देश में भीम आर्मी आंदोलन चलाएगी। मुजफ्फरनगर क्रांति धरा है।उन्होंने कहा कि यहां से आज से आंदोलन का आगाज हो गया है।

महेश कुमार यादव

Related posts

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर एम्स के डॉक्टर, निलंबन वापसी की मांग

shipra saxena

चुनाव 2022: फतह का झंडा लहराने की तैयारी में बीजेपी, अल्मोड़ा सांसद ने कहा कांग्रेस की राजनीति से वाकिफ है जनता

Neetu Rajbhar

अमेरिकाः सैंट्रल बैंक का चीफ नहीं सुनता डोनाल्ड ट्रंप की!

mahesh yadav