दुनिया featured देश

अमेरिकाः सैंट्रल बैंक का चीफ नहीं सुनता डोनाल्ड ट्रंप की!

अमेरिकाः सैंट्रल बैंक का चीफ नहीं सुनता डोनाल्ड ट्रंप की!

अमेरिकाःकिसी देश की सरकार और उसके केन्द्रीय बैंक के बीच खींचतान हना आम बात है। ऐसा भारत ही नहीं दुनिया की कई प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में चल रहा है। बीते दिनों भारत में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और केन्द्र सरकार के बीच खींचतान में ही गवर्नर उर्जित पटेल ने इस्तीफा दिया था। खबर के मुताबिक ऐसी हीं खींचतान दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था कही जानें वाली अमेरिका में भी है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सलाह को न मानते हुए अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने एक बार फिर ब्याज दरों में वृद्धि कर दिया है। फेडरल रिजर्व के प्रमुख जिरोम पॉवेल ने ट्रंप के दबाव को नजरअंदाज करते हुए एक साल में चौथी बार इजाफा कर दिया है।

 

अमेरिकाः सैंट्रल बैंक का चीफ नहीं सुनता डोनाल्ड ट्रंप की!
अमेरिकाः सैंट्रल बैंक का चीफ नहीं सुनता डोनाल्ड ट्रंप की!

इसे भी पढ़ेंःसीएम रावत ने केन्द्र सरकार के केन्द्रीय योजनाओं के लाभार्थियों के सम्मेलन में भाग लिया

अमेरिका में ब्याज दरों में हुए इजाफे से अमेरिकी शेयर बाजार और सरकार के बॉन्ड में गिरावट दर्ज हुई। इसके साथ ही इस फैसले के असर से दुनियाभर के शेयर बाजारों में गिरावट आई और डॉलर के मुकाबले वैश्विक मुद्राओं में गिरावट दर्ज हुई। अमेरिकी सरकार और वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं के लिए ब्याज दरों में हुई इस बढ़ोत्तरी के अलावा फेडरल रिजर्व का दावा कि वह आगे भी ब्याज दरों में और कटौती का ऐलान कर सकता है। अमेरिका में एक निवेश संस्था ने रॉयटर को बताया कि फेडरल रिजर्व ने मौद्रिक नीति निर्धारण में गलती की है क्योंकि अमेरिका में पहले ही ब्याज दर में बड़ा इजाफा किया जा चुका है।

गौरतलब है कि अमेरिकी केन्द्रीय बैंक ने इस साल चौथी बार ब्याज दरों में इजाफे का ऐलान किया है। इस चौथे इजाफे से अमेरिका में ब्याज दर 2.25 फीसदी से बढ़ाकर 2.50 फीसदी कर दिया गया है. जिरोम पॉवल ने इजाफे के साथ कहा है कि वह प्रति माह 50 बिलियन डॉलर की कटौती अपनी बैलेंसशीट में करेंगे। पॉवल के मुताबिक अमेरिकी अर्थव्यवस्था मौजूदा समय में अच्छे आर्थिक आंकड़ों के साथ मजबूत हो रही है और इसलिए वह उस हद तक ब्याज दरों में इजाफा कर सकते जहां तक विकास दर को नुकसान न पहुंचे।

इसे भई पढ़ें-केन्द्रीय मंत्री शिव प्रताप शुक्ल पहुंचे गोरखपुर, कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

Related posts

अवैध शराब त्रासदी पीड़ित के परिवारों को 20-20 लाख का मुआवजा की मांग

Trinath Mishra

पाकिस्तान ने किया एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन

Srishti vishwakarma

वायरल वीडिया: प्रियंका चोपड़ा को क्रिश्चियन दुल्हन के रूप में देखकर भावुक हुए निक जोनस

Rani Naqvi