बिहार

बिहार के बेतिया में आग से जलकर 12 दुकानें खाक

bihar 12 बिहार के बेतिया में आग से जलकर 12 दुकानें खाक

बेतिया। बिहार में पश्चिम चंपारण (बेतिया) जिले के सिकटा थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात आग लगने से 12 दुकाने जलकर खाक हो गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) अनवार अहमद ने मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि सिकटा स्टेशन चौक के निकट एक मिठाई की दुकान में शॉट सर्किट से देर रात आग लग गई।

bihar 11 बिहार के बेतिया में आग से जलकर 12 दुकानें खाक

उन्होंने बताया कि दुकान में एक सिंलेडर रखा था जो फट गया और आग तेजी से फैल गई। धीरे-धीरे आग आस पास के किराना की दुकान में भी फैल गई और 12 दुकानें जलकर खाक हो गई। घटनास्थल पर किसी तरह के अग्निशमन यंत्र के सही समय पर न पहुंच पाने के कारण अागजनी पर तुरन्त नियंत्रण नहीं किया जा सका। इस कारण लोगों के सामने दुकानें जलती रही और उनके पास खड़े होकर देखने के अलावा कोई और चारा नहीं बचा।सिलिंडरों के विस्फोट के कारण कोई भी व्यक्ति आग बुझाने का साहस नहीं जुटा पा रहा था।

हर कोई दहशत के कारण अपनी जान बचाने और परिवार के साथ दूर स्थान पर जाकर आग बुझने का इंतजार करता रहा। अागजनी में 6 होटल, सब्जी दुकान, किराना दुकान, जेनरेटर सेट, मीट दुकान, पान दुकान,चाय दुकान, मिठाई दुकान आदि खाक हो गए। सिलेंडरों विस्फोट थमने के बाद किसी प्रकार आग पर काबू पाया गया। दमकल की गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए काफी समय तक मशक्कत करनी पड़ी।

Related posts

बिहारः राष्ट्रीय जनता दल के स्थापना दिवस पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री के तल्ख तेवर..

mahesh yadav

बिहार हिंसा का कहर-औरंगाबाद से होता हुआ पहुंचा नवादा

mohini kushwaha

नेहा होगी बिहार इंटरमीडिएट आर्ट्स की नयी टॉपर

Arun Prakash