featured बिहार राज्य

बिहारः राष्ट्रीय जनता दल के स्थापना दिवस पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री के तल्ख तेवर..

ूारजीोूोज 1 बिहारः राष्ट्रीय जनता दल के स्थापना दिवस पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री के तल्ख तेवर..

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रहे तेज प्रताप यादव केतल्ख तेवर  पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर देखे गए।आपको बता दें कि स्थापना दिवस के अवसर पर तेजप्रताप ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए पार्टी के कई कार्यकर्ताओं को चेतावनी दे डाली।

 

ूारजीोूोज 1 बिहारः राष्ट्रीय जनता दल के स्थापना दिवस पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री के तल्ख तेवर..

 

गुरुवार को तेजप्रताप ने खुद को पार्टी का सबसे सीनियर नेता कहा। नेता जी के इस बयान से राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव समेत कई नेताओं बचकानी बता रहा है।

आपको बता दें कि जब 22 साल पहले लालू प्रसाद यादव द्वारा राष्ट्रीय जनता दल की स्थापना के समय तेजप्रताप यादव सात साल के थे। आज कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए तेजप्रताप ने कहा पार्टी के असामाजिक तत्वों को सीमा में रहने की चेतावनी दी। तेजप्रताप ने स्थापना दिवस पर प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे पर हमला बोला।

कांग्रेसी नेताओं से तेजस्वी ने पूंछा, क्या गांरटी कि नीतीश चाचा दोबारा बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे

तेजप्रताप ने कहा कि तेजस्वी दिल्ली जाएंगे तो मैं संगठन संभालूंगा। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में तेजप्रताप बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी शामिल हैं।

जब कार्यक्रम का शुभारंभ हो रहा था, उस समय हर तरफ से तेजप्रताप यादव जिंदाबाद के नारे लग रहे थे। इस अवसर पर तेजप्रताप यादव ने छात्र आरजेडी की हरे रंग की टोपी पहनी थी।यानी तेजप्रताप ने अपनी ब्रांडिंग का पूरा ध्यान दिया। तेजस्वी ने देर किए बिना सीधे कहा कि आरजेडी में छात्र इकाई की उपेक्षा नहीं की जा सकती है।

तेजस्वी यादव ने भी मंच पर तेजप्रताप के पैर छूए और आशीर्वाद लिया

तेजप्रताप ने कहा कि कुछ लोग भाई-भाई को लड़ाना चाहते हैं।इतना ही नही उन्होंने अपने को कृष्ण और तेजस्वी को अर्जुन कहा। तेजस्वी यादव ने भी मंच पर तेजप्रताप के पैर छूए और आशीर्वाद लिया। तेजप्रताप ने कहा ने कहा कि ऐसे लोगों को मैं फिर खबरदार कर रहा हूं। तेजस्वी ने मुझसे कहा था कि भाषण को लंबा मत खींचिएगा। उसे दिल्ली जाना है तेजस्वी दिल्ली जाएगा, तो मैं संगठन चलाऊंगा।

भाषण के दौरान तेजप्रताप ने एक नेता को डांटा खुसुर-पुसुर करने को रोका कहा बोलने क्यों नहीं दे रहे हो?

जब तेजप्रताप ने कहा कि गद्दी किसको मिलेगी, तब पीछे से कुछ आवाज आई। इस पर तेजप्रताप भड़क उठे  उन्होंने कहा कि यही आप लोगों की डिमेरिट है।तेजप्रताप ने कहा कि कुछ सिखाते हैं, तो सीखते क्यों नहीं? देखते नहीं यहां इतने सीनियर-सीनियर लोग बैठे हैं। सबसे सीनियर तो मैं हूं इस मौके पर अब्दुल बारी सिद्दिकी और रघुवंश प्रसाद सिंह राम चंद्र पूर्वे जैसा नेता शामिल हुए।

महेश कुमार यदुवंशी 

Related posts

उत्तराखंड, हिमाचल में आफत बनकर हो रही बर्फबारी, पारा माइनस में पहुंचा

Ankit Tripathi

यूपीः योगी की कैबिनेट में एक मात्र मुस्लिम चेहरा मोहसिन रजा

kumari ashu

फिल्म अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दिकी और हेमंत पांडे से मिले सीएम धामी

Nitin Gupta