Breaking News राज्य

छत्तीसगढ़ में जल संसाधन के लिए चलाया गया भागीरथी कार्यक्रम हुआ सफल: रमन

ramansingh ka1H छत्तीसगढ़ में जल संसाधन के लिए चलाया गया भागीरथी कार्यक्रम हुआ सफल: रमन

नया रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने लक्ष्य भागीरथी अभियान के प्रथम चरण में छत्तीसगढ़ में एक साल के अंदर एक लाख हेक्टेयर से अधिक रकबे के लिए क्षमता निर्मित होने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने जल संसाधन विभाग के अभियान लक्ष्य भागीरथी के चालू वित्त वर्ष में सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर आयोजित समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।

ramansingh ka1H छत्तीसगढ़ में जल संसाधन के लिए चलाया गया भागीरथी कार्यक्रम हुआ सफल: रमन

मुख्य अतिथि की आसंदी से समारोह में उन्होंने कहा-किसी भी लक्ष्य के लिए आगे बढ़ने से पहले जो पीछे मुड़कर देखता है और सोच विचार के बाद दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ता है, उसे कामयाबी जरूर मिलती है। उन्होंने कहा कि जल संसाधन विभाग का लक्ष्य भागीरथी अभियान इसका एक शानदार उदाहरण है। नवीन विश्राम भवन के सभाकक्ष में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अभियान में हर साल सिंचाई क्षमता एक लाख हेक्टेयर बढ़ाते हुए अगले 11 वर्ष के भीतर आगामी वर्ष तक राज्य के सम्पूर्ण 32 लाख हेक्टेयर के रकबे के लिए सिंचाई सुविधा निर्मित करने का लक्ष्य है।

प्रथम चरण में प्राप्त कामयाबी को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि हमारा यह लक्ष्य जरूर पूर्ण होगा। उन्होंने अभियान की सफलता पर केन्द्रित पुस्तिका ’अभियान लक्ष्य भागीरथी-ए न्यू यार्डस्टिक ऑफ एक्सीलेंस’ का विमोचन भी किया। मुख्यमंत्री ने सभी लोगों को धनतेरस की बधाई दी।

Related posts

फेसबुक पर फोटो शेयर करना पड़ा भारी, यूजर्स बोले बहुत ही घटिया फोटो शूट

Breaking News

तेजस्वी को कभी नहीं आए शादी के लिए 40 हजार प्रस्ताव: नंदकिशोर

Vijay Shrer

मोदी ने वोट के लिए शहीद किए जवान: रामगोपाल यादव

bharatkhabar