Uncategorized Breaking News featured देश यूपी राज्य

मोदी ने वोट के लिए शहीद किए जवान: रामगोपाल यादव

Ramgopal yadav मोदी ने वोट के लिए शहीद किए जवान: रामगोपाल यादव

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता रामगोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) ने पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama Terrorist Attack) को लेकर नरेन्द्र मोदी सरकार पर ताजा हमला किया है। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की तरफ से इस घटना की जिम्मेदारी ली थी। रामगोपाल यादव ने कहा कि “पुलवामा आतंकी हमला एक साजिश थी, जिसमें जवानों को वोट के लिए शहीद किया गया।” सपा नेता ने कहा कि अगर 2019 चुनाव के बाद सरकार बदलती है और पुलवामा आतंकी हमले की जांच होती है तो बड़ी ‘मछली पकड़ी’ जाएगी।

समाचार एजेंसी ने रामगोपाल यादव का हवाला दिया जिसमें उन्होंने गुरुवार को कहा- “अर्धसैनिक बलों के जवान सरकार से नाराज हैं। सैनिकों को वोट के लिए शहीद किया जा रहा है। जम्मू और श्रीनगर के बीच कोई सुरक्षा जांच नहीं थी। सैनिकों को साधारण बसों में लाया जा रहा था। यह एक साजिश थी। मैं इस वक्त कुछ नहीं कहना चाहूंगा। जब सरकार बदलेगी, इसकी जांच करायी जाएगी, कई ‘बड़ी मछलियां’ पकड़ में आएंगी।”

Related posts

रक्षा बंधन के दिन ऐसे सजाएं, भाईयों के लिए स्पेशल थाली

mohini kushwaha

रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी पर तापसी पन्नू ने उठाए सवाल

Samar Khan

JNU Controversy: जेएनयू केंपस से हटे भगवा रंग के झंडे और पोस्टर, शुरू हुई जुबानी जंग

Neetu Rajbhar