featured Breaking News देश

भारत और कतर के बीच सात समझौतों पर हस्ताक्षर

Modi Katar 1 भारत और कतर के बीच सात समझौतों पर हस्ताक्षर

दोहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपनी दो दिवसीय कतर यात्रा के दूसरे दिन दोहा में कारोबारियों से मुलाकात की।

भारत और कतर ने वित्तीय खुफिया जानकारी के आदान प्रदान, धन शोधन और आतंकवाद के वित्तपोषण को रोकने तथा गैस संपन्न खाड़ी देश से बुनियादी ढांचे में विदेशी निवेश आकर्षित करने सहित 7 समझौतों पर हस्ताक्षर किये। जानकारी के मुताबिक, जिन सात समझौतों पर हस्‍ताक्षर हुए हैं, उनमें पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग भी शामिल है। इसके अलावा कस्टम मामलों में सहयोग और आपसी सहायता पर समझौता किया गया है।

Modi Katar

मोदी और शेख तमीम ने भारत-कतर संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए यहां कई मुद्दों पर विस्तृत वार्ता की। खाड़ी क्षेत्र में भारत के लिए कतर एक अहम व्यापारिक साझेदार है जिनके बीच साल 2014-15 में द्विपक्षीय व्यापार 15. 67 अरब डॉलर का था। यह कच्चे तेल के लिए भारत के अहम स्रोत देशों में एक है।

मोदी ने कल यहां पहुंचने पर कहा कि भारत कतर के साथ संबंधों को काफी वरीयता देता है और उनकी यात्रा संबंधों को आगे बढ़ाने को लेकर है। प्रधानमंत्री खाड़ी क्षेत्र के साथ संबंधों को बेहतर करने पर जोर दे रहे हैं जो भारत की उर्जा सुरक्षा के लिए अहम है। वह संयुक्त अरब अमीरात और सउदी अरब की यात्रा कर चुके हैं।

Related posts

जल संचय के प्रति जन जागरूकता जरूरी बोले सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत

piyush shukla

नहीं रुक रहा जाली नोटों का सिलसिला, 48 नोटाें के साथ एक गिरफ्तार

Rahul srivastava

जेएनयू के एक और फैसेल से नाराज स्टूडेंट्स, मेस चार्ज में बढ़ोतरी को लेकर कर सकते हैं प्रदर्शन

Rani Naqvi