featured देश राज्य

जेएनयू के एक और फैसेल से नाराज स्टूडेंट्स, मेस चार्ज में बढ़ोतरी को लेकर कर सकते हैं प्रदर्शन

JNU 00000 जेएनयू के एक और फैसेल से नाराज स्टूडेंट्स, मेस चार्ज में बढ़ोतरी को लेकर कर सकते हैं प्रदर्शन

नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के प्रशासन के एक और फैसले से वहां के स्टूडेंट्स नाराज हो गए हैं। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में मेस संबंधी कई चार्ज बढ़ाने का नोटिफिकेशन जारी हुआ है। इस वजह से वहां के छात्र नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार कई चार्ज में 100 प्रतिशत से लेकर 1900 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है।

JNU 00000 जेएनयू के एक और फैसेल से नाराज स्टूडेंट्स, मेस चार्ज में बढ़ोतरी को लेकर कर सकते हैं प्रदर्शन

बता दें कि 27 फरवरी को जारी हुए इस नोटिफिकेशन में मेस सिक्योरिटी(रिफंडेबल)/मेस एडवांस राशि को 2700 से बढ़ाकर को 4500 रुपये कर दिया गया है। वहीं प्रति सेमेस्टर लगने वाले इस्टेब्लिशमेंट चार्ज को 550 से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दिया गया है। साथ ही बरतन आदि के इस्तेमाल करने पर लगने वाले सालाना चार्ज को 50 रुपये से बढ़ाकर 200 रुपये किया गया है। वहीं न्यूजपेपर के लिए अब स्टूडेंट्स को 15 रुपये की जगह 50 रुपये देने होंगे।

वहीं सबसे ज्यादा 1900 प्रतिशत की बढ़ोतरी मेस बिल को जमा करने पर देरी होने पर लगने वाले चार्ज पर की गई है। अब 1 रुपये की जगह इसके लिए 20 रुपये प्रति दिन की दर से भुगतान करना होगा। वहीं इसके अलावा मेस से जुड़े गेस्ट चार्ज और ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर से जुड़े कई अन्य चार्जों को भी बढ़ाया गया है। पीटीआई के अनुसार स्टूडेंट डीन ने इस संबंध में कोई जवाब नहीं दिया। नोटिफिकेशन में यह चार्ज 1 जनवरी 2018 से लागू होंगे। सूत्रों का कहना है कि मेस चार्ज में बढ़ोतरी के खिलाफ स्टूडेंट बीते मंगलवार दोपहर में डीन ऑफ स्टूडेंट्स के ऑफिस के बाहर प्रदर्शन कर सकते हैं।

Related posts

जीनिए: इस साल और पिछले साल का दिवाली पर फिल्मों का धमाल

Rani Naqvi

भगत सिंह की जयन्ती पर कांग्रेस का धरना, कृषि कानून का विरोध

Trinath Mishra

उत्तराखण्डः बाहरी संदिग्ध व्यक्तियों के सत्यापन के लिए विशेष अभियान जारी

mahesh yadav