featured Breaking News देश

जवाहरबाग में निरंजन ज्योति को घुसने से रोका गया

niranjan Jyoti जवाहरबाग में निरंजन ज्योति को घुसने से रोका गया

मथुरा। जवाहरबाग में बवाल के बाद रविवार को वहां पहुंची केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को रोक दिया गया। रोकने के बाद निरंजना भड़क गई और अपनी भड़ास जवाहर बाग के गेट पर ही निकालने लगी।

niranjan Jyoti

यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए साध्वी ने कहा कि जवाहरबाग के अंदर विस्फोटक पहुंचते रहे और सरकार सोती रही। ऐसा क्यों हुआ। इसमें सबकी मिलीभगत थी। अकेला पुलिस अधिकारी अंदर भेजा गया।

इतनी गड़बड़ी बिना सरकार के शह के नहीं हो सकती है। उन्होंने काह कि आज हमे रोकने में जितनी शक्ति लगाई जा रही है। अगर उतनी ताकत पहले ही लगा देते तो आज दो बहादुरों को अपनी जान न गंवानी पड़ती।

इतना ही नहीं इस दौरान साध्वी ने कहा कि कमिश्नर की जांच को भी केवल दिखावा है। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच केंद्र की जांच एजेंसी से कराई जानी चाहिए। साध्वी का कहना था कि इस मामले में अगर सरकार आंख न बंद रखती तो इन लोगों के खाने का सामान अंदर कैसे पहुंचता रहता।

Related posts

पुलिसकर्मियों की हत्या कर कैदी छुड़ाया, संभल जनपद में मचा हड़कम्प

bharatkhabar

राहुल गांधी ने केजरीवाल और BJP को लेकर कहा जनता बेहाल है, नौकरशाही प्रेस कॉन्फ्रेन्स में व्यस्त

mahesh yadav

Coronavirus India Update: कोरोना मामले में 10 फीसदी की कमी, बीते 24 घंटे में आए 2.09 लाख नए केस

Neetu Rajbhar