Breaking News खेल

बैंगलोर टेस्टः पुजारा-रहाणे ने जमाए कदम, भारत को 126 रनों की बढ़त

test बैंगलोर टेस्टः पुजारा-रहाणे ने जमाए कदम, भारत को 126 रनों की बढ़त

बैंगलोर। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 126 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने चार विकेट खो कर 213 रन बना लिए हैं। चेतेश्वर पुजार (79 नाबाद) और अजिंक्या रहाणे (40 नाबाद) पर खेल रहे हैं। इससे पहले आस्ट्रेलिया के 87 रनों की पहली पारी में बढ़त मिली थी।
test बैंगलोर टेस्टः पुजारा-रहाणे ने जमाए कदम, भारत को 126 रनों की बढ़त

तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर भारत ने दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 213 रन बना लिए हैं। चेतेश्वर पुजारा 79 और अजिंक्य रहाणे 40 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों खिलाड़ियों के बीच 93 रनों की साझेदारी हो चुकी है। इसी के साथ भारत की बढ़त 126 रन की हो गई है।अभिनव मुकुंद (16) को जोश हेजलवुड ने बोल्ड कर भारत को पहला झटका दिया। इसके बाद लोकेश राहुल (51) को स्टीव ओकीफ ने स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट करवाया। विराट कोहली (15) को हेजलवुड ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। जडेजा बल्लेबाजी करने ऊपर आए थे, लेकिन उन्हें हेजलवुड ने 02 रनों के स्कोर पर बोल्ड कर दिया।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 276 रन बनाए। इसी के साथ मेहमान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 87 रनों की बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहली पारी में सबसे ज़्यादा रन 66 रन शॉन मार्श ने बनाए तो भारत की तरफ से जडेजा ने 63 रन देकर 6 विकेट लिए।

जडेजा ने चटकाए पारी में छह विकेट- तीसरे दिन भारत की ओर से विकेट का खाता खोला आर.अश्विन ने मिचेल स्टार्क को 26 रन पर आउट कर। अश्विन की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में वो बाउंड्री पर जडेजा को कैच दे बैठे। भारत को मिली सातवीं सफलता। दिन की दूसरी सफलता रवींद्र जडेजा ने दिलाई। उन्होंने मैथ्यू वेड को 40 के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट किया। इसकी अगली ही गेंद पर जडेजा ने नाथन लियॉन को 00 के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर लिया। जडेजा ने आखिरी खिलाड़ी के रूप में जोश हेजलवुड (01) को आुट किया। इसी के साथ उन्होंने पारी में छह विकेट लिए।

 

Related posts

त्रिपुरा में भारत मां के बलबूते सत्ता पाने की तैयारी में बीजेपी, बनाया ऐसा चित्र

Breaking News

आतंक के खिलाफ लड़ाई में भारत अफगानिस्तान के साथ : प्रणब

bharatkhabar

यूपी में नियंत्रित हो रहा कोरोना संक्रमण, 24 घंटे में मिले 3981 नए मरीज

Shailendra Singh