लाइफस्टाइल

बूढ़ापे से है छुटकारा पाना तो टमाटर ही लगाना..

tameto 1 बूढ़ापे से है छुटकारा पाना तो टमाटर ही लगाना..

सुंदर दिखना किसको अच्छा नहीं लगता ? हर कोई चाहता है कि उसका चेहरा ऐसे ही चांद जैसा चमकता रहे हैं। लेकिन चेहरे की चमक ज्यादा दिनों तक नहीं रहती। उम्र के बढ़ने से चेहरे का ग्लो भी गायब होने लगते है। यही कारण है कि, महिलाएं अपने चेहरे की चमक बरकरार करने के लिए पार्लर और सौन्दर्य प्रसाधनों का सहारे लेती हैं।

temeto b2 बूढ़ापे से है छुटकारा पाना तो टमाटर ही लगाना..
लेकिन आज हम आपको हमेशा जवान रहने की कुछ ऐसी टिप्स बताने जा रहे हैं। जिन्हें अजमाकर आप चांद जैसा पा सकते हैं। बस उसके लिए आपको घर-घर की रसोई में पायेजाने वाले टमाटर का सही तरीके से इस्तेमाल करना होगा।
1-चेहरे की चमक
टमाटर का अच्छा सा पेस्ट तैयरा करें और इसमें मुल्तानी मिट्टी मिलाएं। पेस्ट को 15 से 20 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें और सूखने के बाद धो लें। फिर देंखे आपका चेहरा कैसे चमक उठता है। ऐसा आपको हफ्ते में दो बार करना होगा।
2-ब्लैक हेड्स से मुक्ति
चमचमाते चेहरे को दागदार बनाते ब्लैक हेड्स से सभी परेशान रहते हैं। लेकिन अब आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। बस आपको चमाटर को नाक पर रगड़ना होगा। इससे आपके चेहरे पर पड़े ब्लैक हेड्स की समस्या से भी छुटकारा मिल जाएगा।
3-टैनिंग दूर
टमाटर को पीसकर इसमें दही के साथ ओट्स पाउडर मिलाएं। अब इसे चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह लगाएं और 10-15 मिनट के बाद चेहरे को अच्छी तरह धो लें। ये पैक टैनिंग से तो छुटकारा दिलाता ही है साथ ही त्वचा में भी निखार लाता है। गर्मियों में आपके लिए इससे अच्छा कोई दूसरा तरीका नहीं है।
4-आयरन से भरपूर
आयरन से भरपूर टमाटर का सेवन गर्मियों में बहुत ही लाभकारी है। सैलेड, सूप या कच्चा किसी भी तरह से इसे खाया जा सकता है। शरीर में आयरन की भरपूर मात्रा स्किन को खुद-ब-खुद खूबसूरत बना देती हैं। इसलिए जहां तक हो सके टमाटर का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें।

5-झुर्रियों की समस्या से छुटकारा
अगर आपके चेहरे परे पिंपल्स, दाग-धब्बे और झुर्रियों की समस्या को टमाटर के इस्तेमाल से हमेशा के लिए हटाया जा सकता है। बस ध्यान रखें रोजोना इसका इस्तेमाल करें।
तो देखा आपने आपकी रसोई का छोटा सा लाल टमाटक आपको खूबसूरती में चार चांद लगा सकता है। बस याद रखें टमाटर का इस्तेमाल रोजाना करें। फिर देंखे इसका असर। ये कैसे आपके चेहरे को सुंदर बनाता है।

Related posts

ओमेगा-3 के सेवन से क्या हो सकते हैं फायदेमंद, आइए जानें

Rahul

बड़े ही कमाल के हैं ये 3 हेयर केयर टिप्स, बालों की खूबसूरती में लगा देंगे चार-चांद

Nitin Gupta

जानिए क्या वाकई में आपको मिल गया सच्चा प्यार?

Mamta Gautam