featured यूपी

यूपी विधानसभा चुनाव से पहले एडीआर की रिपोर्ट ने उड़ाए सबके होश

up money यूपी विधानसभा चुनाव से पहले एडीआर की रिपोर्ट ने उड़ाए सबके होश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में चुनावी बिगुल बजते ही सभी पार्टियां एड़ी-चोटी का दम लगा रही है। खुद मोदी भाजपा के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं। चुनावी गहमा-गहमी के बीच असोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स यानि एडीआर द्वारा एक रिपोर्ट पेश की गई है, जिससे सभी लोग हैरान है। एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 302 उम्मीदवार ऐसे है जिनके पास करोड़ों की संपत्ति है।

up money यूपी विधानसभा चुनाव से पहले एडीआर की रिपोर्ट ने उड़ाए सबके होश

बसपा टॉप पर

रिपोर्ट के मुताबिक पहले चरण में करोड़पति उम्मीदवारों की सूची में सबसे टॉप पर है। 66 करोड़पति उम्मीदवार बसपा पहले स्थान पर जबकि 61 करोड़पति उम्मीदवारों के साथ बीजेपी नंबर 2 पर है, वहीं समाजवादी पार्टी के 40 करोड़पति उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जबकि कांग्रेस के 18 करो़ड़पति को उम्मीदाव बनाया है।

कई पर आपराधिक मामले

उत्तर प्रदेश के चुनावी रण में कई उम्मीदवार ऐसे भी हैं जिन पर आपराधिक मामले दर्ज है इसके बावजूद पार्टी ने उन्हें टिकट दिया है। इनमें बीजेपी के 73 में से 29, बीएसपी के 73 में से 28, एसपी के 51 में से 15 और कांग्रेस के 24 में से 6 उम्मीदवारों के नाम शुमार हैं। इन सभी नेताओं पर हत्या, हत्या की कोशिश, अपहरण और महिलाओं के खिलाफ अपराध जैसे मामले दर्ज हैं।

Related posts

सेना के कैंप से एके-47 की तीन मैगजीन लेकर फरार हुआ जवान

Pradeep sharma

पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे लाभार्थियों पर हुआ हमला,तीन लोग घायल

mohini kushwaha

क्रिकेटर गौतम गंभीर का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, इस एक्ट्रेस को भेजे गए मैसेज

mahesh yadav