featured यूपी

NO Parking में वाहन उठाने से पहले करना होगा यह काम, आ गया नया आदेश

NO Parking में वाहन उठाने से पहले करना होगा यह काम, आ गया नया आदेश

लखनऊ: सड़क पर बेतरतीब वाहन खड़ा होने पर ट्रैफिक विभाग द्वारा उसे उठा लिया जाता है। ऐसे सभी NO Parking से जुड़े मामले में अब थोड़ा बदलाव किया गया है। वाहन उठाने से पहले तैनात कर्मियों को जरूरी प्रक्रिया से गुजरना होगा।

5 मिनट इंतजार करके उठाएंगे वाहन

NO Parking से वाहन उठाने से पहले माइक पर एक घोषणा/चेतावनी जारी करनी होगी। इसके बाद वाहन मालिक को 5 मिनट का मौका दिया जाएगा। इस दौरान अगर वाहन हट जाता है तो ठीक नहीं, तो गाड़ी कर्मियों द्वारा उठा ली जाएगी। यह नया आदेश डीसीपी यातायात रईस अख्तर ने जारी किया है।

विडियोग्राफी भी होगी

वाहन उठाने के दौरान उसका वीडियो भी बनाया जाएगा, जिसे भविष्य में सबूत के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकेगा। पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए यह बदलाव किया जा रहा है। इतना ही नहीं, कई बार लोग ट्रैफिक कर्मियों पर सही से काम न करने, गलत वाहन उठाने का आरोप भी लगा देते हैं। इन सब से निपटने में यह काफी कारगर साबित होने वाला है। इस प्रयोग का सकारात्मक संदेश वाहन मालिकों तक जाएगा, साथ ही सड़क पर लगने वाले जाम से भी राहत मिलेगी।

Related posts

गुजरात जनादेश: पहला नतीजा कांग्रेस के पक्ष में

piyush shukla

फिर से धधक उठे हैं उत्तराखंड के जंगल, सीएम तीरथ ने शाह से किया अनुरोध

Saurabh

‘केंद्रीय मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों को देना होगा तीन साल के काम का व्योरा’

Rahul srivastava