दुनिया

बांग्लादेश के ढाका में 5 इमारतों में लगी आग,45 की मौत

PicsArt 02 21 08.23.52 बांग्लादेश के ढाका में 5 इमारतों में लगी आग,45 की मौत

बांग्लादेश के ढाका में पांच इमारतों में आग लगने से बढ़ी तादात में लोग उसमे झूलस गए और अब तक 45 लोगों की मौत हो गई है।आपको बता दे कि वहां मौजूद एक अधिकारी के बताया की आग लगने के कारण 50 लोग बुरी तरह घायल हुए हैं और यहां तक कि अभी तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया गया है।

सूत्रों का कहना है कि ढाका के चौकबाजार वाले संकरे इलाके में आग लगी। जिसके पास रिहायशी और कमर्शियल दुकानें, रेस्टोरेंट हैं। अग्निशमन सेवा के अधिकारी अली अहमद ख़ान के अनुसार अब तक बचावदल ने अभी तक 45 शवों को इमारत से निकाला है। यह भी कहा जा रहा है कि मरने वालों की संख्या अभी बढ़ सकती है।
बताया जा रहा है कि ढाका के चौकाबाजार क्षेत्र में जहां आग लगी है वहां गलियां संकरी है। यहां पर आवासीय और कमर्शियल इमारतें है और इनके बेसमेंट में दुकानें, रेस्तरां और गोदाम हैं।
अग्निशमन विभाग के महानिदेशक ब्रिगेडियर जनरल अली अहमद ने कहा कि आग बुधवार रात को एक इमारत में लगी थी और धीरे धीरे आग दूसरी इमारतों में फैल गई। उन्होंने कहा इस हादसे में 45 लोगों की मौत हुई है और आग पर काबू पा लिया गया है।
इस आगजनी की घटना में कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है क्योंकि उनमें कैमिकल और प्लास्टिक रखा था।

बांग्लादेश के ढाका में 5 इमारतों में लगी आग,45 की मौत

Related posts

दक्षिण कोरिया के अस्पताल में आग लगने से 41 लोगों की मौत

Rani Naqvi

जापान में भारी बारिश का दिखा कहर,अब तक 156 लोगों की हुई मौत

rituraj

मोगादीशू में रेस्तरां के बाहर विस्फोट से 4 लोगों की मौत

shipra saxena