featured खेल देश

एशिया कप 2018: बांग्लादेश ने श्रीलंका को 137 रनों से दी मात, मुश्फीकुर ने ठोका शतक

CRICKET एशिया कप 2018: बांग्लादेश ने श्रीलंका को 137 रनों से दी मात, मुश्फीकुर ने ठोका शतक

नई दिल्ली: मुश्फीकुर रहीम (144) की बेहतरीन शतकीय पारी के बाद गेंदबाजों की खतरनाक गेंदबाजी की बदौलत बांग्लादेश ने एशिया कप के पहले मुकाबले में श्रीलंका को 137 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया. बांग्लादेश के 262 रनों के लक्ष्य के सामने श्रीलंका कभी मुकाबले में दिखी ही नहीं और पूरी टीम 35.2 ओवर में 124 रनों पर ढेर हो गई.

CRICKET एशिया कप 2018: बांग्लादेश ने श्रीलंका को 137 रनों से दी मात, मुश्फीकुर ने ठोका शतक

परेरा ने बनाये सर्वाधिक रन

बांग्लादेश के पेस और स्पिन गेंदबाजी के सामने श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज संघर्ष नहीं कर सका. टीम की ओर से आठवें नंबर बल्लेबाजी करने उतरे दिलरुवान परेरा ने सबसे अधिक 29 रन बनाए जबकि सलामी बल्लेबाज उपुल थरंगा ने 27 रनों की पारी खेली.

दहाई का आंकडा पार नही कर पाए 6 बल्लेबाज

छह बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए. श्रीलंकाई बल्लेबाजी में अनुभव की साफ कमी देखने को मिली और कोई भी बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल पाया. बाग्लादेश की ओर से कप्तान मशरफे मोर्तज़ा, मेहंदी हसन और मुस्तफ़िज़ुर रहमान ने दो-दो विकेट लिए तो वहीं रूबेल हुसैन, मोसद्दक हुसैन और शाकिब अल हसन को एक-एक सफलता मिली.

श्रीलंका की शुरूआत रही खराब

262 के जवाब में थरंगा ने टीम को तेज शुरुआत देने की कोशिश की लेकिन दूसरे ओवर की अंतिम गेंद पर 22 के कुल योग पर पहले विकेट के गिरने के साथ ही श्रीलंकाई पारी का पतन शुरू हो गया. देखते ही देखते टीम ने 67 रन अपने सात विकेट गंवा दिए थे. सुरंगा लकमल(20) ने अंत में कुछ देर मैदान पर बिताया और टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया.

रहीम ने ठोंका शानदार शतक

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश ने मुश्फीकुर रहीम की शानदार शतकीय पारी की बदौलत श्रीलंका के सामने 262 रनों का कठिन लक्ष्य रखा. बांग्लादेश की पूरी टीम 49.3 ओवर में ऑल आउट हो गई. श्रीलंका ने इस मुकाबले में कई कैच ड्रॉप किए जिसके कारण रहीम शतकीय पारी खेल सके और टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिए.

Related posts

आफत: अभी नहीं मिलेगी बारिश से राहत, राजधानी दिल्ली में टूटा 47 साल का पुराना रिकॉर्ड

Rahul

रेलवे प्रशासन की लापरवाही का नजारा,वेटिंग रूम के बाथरूम की दीवार गिरने से व्यक्ति की मौत

rituraj

मैच जीतने के बाद कप्तान कोहली ने की बुमराह और नेहरा की तारीफ

Anuradha Singh