featured देश राज्य

अमित शाह का बड़ा बयान कहा, तेलंगाना में टीआरएस से नहीं होगा गठबंधन

amit shah 4 अमित शाह का बड़ा बयान कहा, तेलंगाना में टीआरएस से नहीं होगा गठबंधन

नई दिल्ली: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी तेलंगाना में आगामी विधानसभा चुनाव अपने बलबूते लड़ेगी. महबूबनगर में एक जनसभा में औपचारिक रूप से पार्टी के अभियान की शुरूआत करते हुए शाह ने कहा कि बीजेपी इस दक्षिणी राज्य में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के साथ समझौता नहीं करेगी.

amit shah 4 अमित शाह का बड़ा बयान कहा, तेलंगाना में टीआरएस से नहीं होगा गठबंधन

पार्टी नहीं करेगी गठबंधन

उन्होंने कहा कि बीजेपी किसी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी और आगामी चुनावों में पार्टी के ‘निर्णायक घटक’ के रूप में उभरने की उम्मीद है. शाह ने महबूबनगर के लिए रवाना होने से पहले यहां पत्रकारों से कहा, ‘हम टीआरएस के साथ कोई राजनीतिक समझौता नहीं करने जा रहे है. बीजेपी अपने बलबूते चुनाव लड़ेंगी. हम तुष्टिकरण की राजनीति के खिलाफ भी लड़ेंगे.’

कांग्रेस नेताओं को खरी-खरी

उन्होंने कहा कि पार्टी राज्य की ‘रुकी हुई प्रगति’ के खिलाफ लड़ाई लड़ेगी. राज्य में कांग्रेस और अन्य पार्टियों के प्रस्तावित महागठबंधन पर शाह ने कहा कि तेलुगू लोग यह नहीं भूले है कि कांग्रेस ने अविभाजित आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अंजैया और पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिंह राव जैसे उनके नेताओं के साथ कैसा व्यवहार किया था.

टीआरएस पर साधा निशाना

टीआरएस पर निशाना साधते हुए उन्होंने दावा किया कि के चन्द्रशेखर राव के नेतृत्व वाली पार्टी पहले राज्य विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक साथ कराये जाने के पक्ष में थी लेकिन बाद में उसने अपना रूख बदल लिया. उन्होंने कहा कि वह जानना चाहते है कि मुख्यमंत्री के एक साथ चुनाव कराये जाने की अपनी इच्छा जताने के कुछ दिनों बाद ही राज्य विधानसभा को समय से पहले ही क्यों भंग कर दिया गया.

टीआरएस पर लगाए कई आरोप

रिपोर्टों के हवाले से बीजेपी प्रमुख ने कहा कि राज्य में पिछले चार वर्षों में 4,200 किसान आत्महत्या कर चुके हैं. उन्होंने दावा किया कि केन्द्र सरकार की कुछ योजनाओं को तेलंगाना में समुचित ढंग से लागू नहीं किया गया. शाह ने कहा कि टीआरएस सरकार द्वारा बनाये गये नये जिलों में बुनियादी ढ़ांचे की कमी है.

ये भी पढ़ें-

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का बयान कहा, धर्म के आधार पर आरक्षण मंजूर नहीं

Related posts

किसान आंदोलन: अगली बैठक से पहले किसानों का ट्रेक्टर मार्च आज, ये रहेगा रूट

Aman Sharma

तीसरी लहर से जंग की तैयारी, डिप्‍टी सीएम शर्मा ने आगरा में किया ये काम

Shailendra Singh

RUSSIA का आरोप अमेरिका और यूक्रेन चला रहे बायोलॉजिकल लैब, रूसी संपत्ति जब्त करेंगे जेलेंस्की

Rahul