Breaking News featured दुनिया देश

पाक का झूठ बेनकाब, बलूच नेता बोले जाधव का आईएसआई ने अपहरण करवाया

pak 1 पाक का झूठ बेनकाब, बलूच नेता बोले जाधव का आईएसआई ने अपहरण करवाया

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के मामले में नया मोड़ आ गया है। पाकिस्तान के बलूचिस्तान के समाजिक कार्यकर्ता मामा कादिर बलोच ने इस मामले को लेकर एक नया खुलासा करते हुए पाकिस्तान के चेहरे से झूठ का नकाब उतारा है। कादिर ने पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल को दिए साक्षतकार में बताया कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने ईरान से जाधव का अपहरण करवाया था, जिसके लिए पाकिस्तान ने जैश-उल-अदल के आतंकी मुल्ला उमर को करोड़ो रुपये दिए थे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के उस झूठ में कोई दम नहीं है, जिसमें ये कहा गया है कि जाधव को बलूचिस्तान से गिरफ्तार किया गया था, जबकि सच तो ये है ति जाधव का पाकिस्तान ने साजिश के तहत अपहरण करवाया था। pak 1 पाक का झूठ बेनकाब, बलूच नेता बोले जाधव का आईएसआई ने अपहरण करवाया

आपको बता दें कि कादिर वॉइस ऑफ मिसिंग बलोच नामक संस्था के वाइस प्रेसिडेंट है, जोकि पाकिस्तान में बलूचों के अधिकार के लिए लड़ती है। कादिर ने आगे कहा कि जाधव के हाथ-पांव बांधकर उसे ईरान-बलूचिस्तान बॉर्डर पर लाया गया था और वहां से उसे आईएसआई ने अपने कब्जे में ले लिया। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि जाधव तो कभी बलूचिस्तान आए ही नहीं। कादिर ने कहा कि पाकिस्तान का ये पुराना हथकंड़ा है किसी का भी अपहरण करने का। पाकिस्तान ने मेरे बेटे का भी ऐसे ही अपहरण किया था।

कादिर ने कहा कि मेरे बेटे को आईएसआई ने 2009 में किडनैप किया था और उसके तीन साल बाद हमें उसकी डेडबॉडी ही मिली थी। बता दें कि 25 दिसंबर को जाधव की मां और पत्नी को उनसे मिलने पाकिस्तान गए थे लेकिन इस दौरान पड़ोसी देश ने उनके साथ मानवीय व्यवहार नहीं किया। पाकिस्तान ने इस मुलाकात के दौरान उनके बीच एक शीशे की दीवार खड़ी की थी इतना ही  नहीं जाधव की मा-पत्नी की सुहाग की निशानियां तक उतरवा दी थी। जिसकी भारत में काफी आलोचना हुई थी।

Related posts

कोरोना पर चीनी वैज्ञानिक ने दी सफाई, जानें क्या कहा

Rahul

अफगानिस्तान ने आयरलैंड को हराकर टेस्ट में पहली बार जीत का स्वाद चखा

bharatkhabar

मुलायम के बाद नीतीश ने दिया एनडीए प्रत्याशी कोविंद को समर्थन

piyush shukla