featured यूपी

बहराइच: चाय पीने से पूरा परिवार पड़ा बीमार, एक मासूम की मौत, जाने क्या है मामला

बहराइच: चाय पीने से पूरा परिवार पड़ा बीमार, एक मासूम की मौत, जाने क्या है मामला

बहराइच: आज जिले में चाय पीने के बाद बड़ा हादसा हो गया। यहां चाय पीने से एक ही परिवार के तीन लोगों की तबियत खराब हो गई और एक मासूम की मौत हो गई।

चाय पीने के बाद हुई उल्टियां

जिले के कोतवाली देहात के मछियाही गांव के एक घर में सुबह सात बजे चाय बनाई गई थी। इस समय घर के सदस्यों के साथ त्यौहार के मौके पर कुछ रिश्तेदार भी आए थे। चाय पीने के बाद एक साथ सभी लोगों को उल्लटियां आनी शुरू हो गई। कुछ ही समय में सबकी हालत खराब होने लगी। जैसे तैसे सभी लोगों को मेडिकल कॉलेज बहराइच पहुंचाया गया।

एक मासूम की मौत हुई 

चाय पीने से बीमार पड़े लोगों को इमरजेंसी में भर्ती करवाया गया। इलाज के दौरान एक मासूम की मौत हो गई। मेडिकल कॉलेज के ईएमओ ने जानकारी देते हुए बताया कि इन सभी लोगों की तबियत चाय पीने से खराब हुई है। चाय काफी जहरीली थी। यह चाय घर की बहू ने बनाई थी। जिसे पीने के बाद सबकी तबियत खराब हो गई।

मेडिकल कॉलेज के सीएमओ ने बताया कि जहरीली चाय पीने के बाद पांच लोगों की तबितय बिगड़ी थी। एक दो साल के मासूम की मौत भी हो गई। बाकी चार लोग अभी ठीक है।

Related posts

पीयूष गोयल: लोकसभा चुनाव की तैयारी करें भाजपा कार्यकर्ता

Srishti vishwakarma

विधानसभा चुनाव में बीजेपी की टेंशन बढ़ सकते हैं ये सहयोगी दल, पढ़िये पूरी खबर

Shailendra Singh

मूडीज की रेटिंग का जेटली ने किया स्वागत, कहा- मूडीस ने अार्थिक सुधारों को देर से समझा

Breaking News