featured दुनिया देश

आज से बाबा बैद्यनाथ धाम की श्रृंगार के लाइव दर्शन

आज से बाबा बैद्यनाथ धाम की श्रृंगार के लाइव दर्शन

इस वक्त पूरे देश में कोरोना का प्रकोप है। कोरोना संकट के बीच देवघर के बाबा धाम के पहले जलाभिषेक करने का मौका श्रद्धालुओं को नही मिला पर आज सुबद 5 बजे बाबा धाम मे आरती की गई। इसी बीच कोरोना के खतरे को देखते हुए श्रद्धालुओं के लिए लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गई।  दूरदर्शन पर सुबह-शाम लाइव आरती का प्रसारण किया जाएगा। ऐसा पहली बार होगा जब इस श्रृंगार की लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गई। ताकि लोग घर बैठे बाब धाम के दर्शन कर सके।

बता दें कि बाबाधाम के दर्शन के लिए ऐसी व्यवस्था पहली बार की गई जब श्रद्धालुओं ने बाबा बैद्यनाथ के लाइव दर्शन किए। जिस तरह से पूरे भारत में कोरोना का कहर बरपा हुआ है, उसी वजह से ये व्यवस्था की गई है। देवघर में भी कोरोना का कहर है
आज से भोले बाबा के भक्तों को श्रृंगार और पवित्र आरती लाइव दिखाई जायगी। रविवार को पहला ऑनलाइन दर्शन कराया गया साथ ही विषेश पूजा भी की गई। इस दर्शन में बशुकीनाथ भी शामिल है।

प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक बाबा की पुजा वँहा के पांडित ही करेंगे ।वहीं इन नियमों के अनुसार इस पुजा में 55 साल से कम उम्र के लोगों को शामिल होने की अनुमति दी गई है। इसके साथ ही जो भी पंडितो को इस साल पुजा में शामिल होंगे उन सभी को अपना कोरोना टेस्ट कराना होगा और जिस व्यक्ति में भी कोरोना के लक्षण पाए गए उसको पुजा भे शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। जितने भी पंडित कोरोना नेगिटिव होंगे उनको अपने नेगेटिव प्रमाण पत्र साथ रखने होगे।

गौरतलब है कि इससे पूर्व शुक्रवार को झारखंड उच्च न्यायालय ने श्रावण मास में देवघर में भगवान वैद्यनाथ धाम एवं वासुकीनाथ के मंदिर को भक्तों के दर्शनार्थ खोले जाने के संबंध में दायर इस जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान राज्य सरकार से पूछा था कि वह स्पष्ट करें कि श्रावण में इस पवित्र मंदिर को भक्तों के लिए खोलने की उसकी योजना है या नहीं? श्रावण माह में देवघर के वैद्यनाथ और वासुकीनाथ मंदिर खोलने और कांवड़ यात्रा शुरू करने के मामले पर न्यायालय मना कर दिया ।

Related posts

हिंदू विधायक को शपथ लेने से रोका,सिख नेता की हत्या का लगा है आरोप

lucknow bureua

Weather Update: दो-तीन दिनों में मानसून के केरल पहुंचने की उम्मीद, जानें मौसम का ताजा हाल

Rahul

वित्त मंत्री अरूण जेटली का अभिभाषण शुरू

piyush shukla