Breaking News featured दुनिया देश

भारत ने किया अपना नेटवर्किग एप लॉन्च किया

06 07 2020 elyments भारत ने किया अपना नेटवर्किग एप लॉन्च किया
पूरे देश में सोशल मीडिया यूजर्स की संख्या करीब 50 करोड़ है लेकिन ज्यादातर भारत के मार्केट में विदेशी कंपनियों का बोलबाला है। भारत सरकार ने बीते दिनों 59 चाइनीज एप्स पर प्रतिबंध लगा दिया था जिनमें टिकटाॅक भी शामिल थी। अब भारत में पहली सोशल नेटवर्किग एप लॉन्च हुई है। बिते दिन मतलब पांच जुलाई को देश का पहला ‘सुपर सोशल मीडिया एप एलाइमेंट्स लॉन्च हुआ है। खास बात यह है कि इस एप की लॉन्चिंग उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने किया हैं। यह दावा है कि देश का पहला सोशल मीडिया एप है।

उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने ऐप लॉन्च करते समय कहा कि भारत एक आईटी पावरहाउस है जो इस क्षेत्र में दुनिया के कुछ सबसे जाने-पहचाने लोग हैं। इतने सारे टैलेंटेड प्रफेशनल्स होने के चलते, मुझे लगता है कि हमें आने वाले समय में इस तरह के और भी इनोवेशन करने चाहिए।’

एलाइमेंट्सको एक हजार से अधिक आई टी प्रोफेशनल्स ने मिल तैयार किया है। एलाइमेंट्स भारत में बनी पहली सोशल मीडिया सुपर एप है, वैसे तो यह एप पहले से ही गूगल के प्ले-स्टोर पर मौजूद है और इसे एक लाख से अधिक लोगों ने डाउनलोड कर रखा है, लेकिन इसकी आधिकारिक लॉन्चिंग पांच जुलाई को दोपहर 12 बजे हुआ।

Related posts

पंजाब की विस्फोटक बल्लेबाजी आगे परास्त हुई चेन्नई, चार रनों से जीता मैच

lucknow bureua

कोरोना: अब तक का सबसे बड़ा अटैक, 24 घंटे में 2.17 लाख केस, 1185 मौत

Saurabh

Punjab Election: सिद्धू ने की कांग्रेस हाईकमान पर तीखी टिप्पणी, कहा – शीर्ष नेता चाहते हैं ताल पर नाचने वाला सीएम

Neetu Rajbhar