Breaking News featured दुनिया

हिंदू विधायक को शपथ लेने से रोका,सिख नेता की हत्या का लगा है आरोप

04 8 हिंदू विधायक को शपथ लेने से रोका,सिख नेता की हत्या का लगा है आरोप

पेशावर। पाकिस्तान में एक सिख नेता की हत्या के आरोपी निर्वाचित हिंदू विधायक बलदेव कुमार  को खैबर पख्तूनख्वा विधानसभा में उनकी खुद की पार्टी के सदस्यों ने शपथ लेने से रोक दिया है। खैबर की सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के बलदेव कुमार को प्रंतिया सभा के अध्यक्ष ने पद की शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया था, लेकिन उनकी पार्टी के ही नेताओं ने सदन में खड़े होकर इसका विरोध शुरू कर दिया और निर्दिष्ट संख्या की कमी का संदेश दिया।  04 8 हिंदू विधायक को शपथ लेने से रोका,सिख नेता की हत्या का लगा है आरोप

दरअसल उस दौरान सदन में केवल 10 सदस्य ही मौजूद थे जबकि सत्र जारी रहने के लिए 31 सदस्यों का होना जरूरी था। इसके बाद निर्दिष्ट संख्या पूरी करने के लिए सदन की घंटी तीन बार बजी, लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ। स्पीकर असद कैसर ने इससे पहले पेशावर हाई कोर्ट के निर्देशों पर बलदेव को सदन में पेश करने का आदेश दिया था। वहीं इससे पहले 26 फरवरी को सदन में सत्तापक्ष एवं विपक्षी सदस्यों ने बलदेव को शपथ लेने से रोक दिया था और सदन में जमकर हंगामा हुआ था।

गौरतलब है कि बलदेव सिख विधायक सरदार सोरन सिंह की हत्या की साजिश में शामिल होने के आरोप में इस समय जेल में हैं। बलदेव उनकी हत्या के मामले में आरोपी हैं और मुकदमे का सामना कर रहे हैं। सिंह की साल 2016 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इससे पहले 27 फरवरी को भी बलदेव को शपद लेने से रोका गया था। इसके बाद बलदेव ने पेशावर हाईकोर्ट में विधानसभा स्पीकर और विपक्षी सदस्यों के खिलाफ अर्जी दी थी।

Related posts

राजस्थान चुनाव को लेकर क्या बीजेपी है तैयार…जाने चुनावी रणनीति

mohini kushwaha

न्यूजीलैंड को हराकर भारत ने 3-2 से जीती सीरीज

Rahul srivastava

नए साल पर WhatsApp फीचर्स होंगे लाॅन्च, जानिए यूजर्स को क्या मिलेगी सुविधा

Aman Sharma