featured यूपी

1 लाख का इनामी बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे

azangarh police, encounter, prize punk rifle, assaulted, crime

बुधवार रात आजमगढ़ में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। देर रात यहां पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक 1 लाख के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों के साथ मुठभेड़ में 1 लाख के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है जबकि मुठभेड़ के दौरान एक पुलिसकर्मी को भी गोली लग गई। जानकारी है कि मुठभेड़ जब शुरू हुई तो बदमाशों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की और बदमाश को करीब पांच गोलियां मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। ऐसे में जब पुलिसकर्मी को गोली लगी तब उन्होंने बुलेटप्रूफ जैकेट पहनी हुई थी, जिससे उन्हें ज्यादा चोट नहीं आई।

azangarh police, encounter, prize punk rifle, assaulted, crime
azangarh police encounter

पुलिस ने इनामी बदमाश भीम उर्फ सागर को बरदह थाना के नरेवे से लूट के मामले में गिरफ्तार किया है। लेकिन जब पुलिस आरोपी को कोर्ट लेकर जा रही थी तब आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया था। लेकिन बुधवार की रात को हथियारों के बल पुलिस एक युवक से बाइक छीन कर फरार हो गया था ऐसे में जब पुलिस को इस बात की सूचना मिली तो पुलिस ने घेराबंदी कर दी। जिसके बाद बदमाश और पुलिस के बीच में मुठभेड़ शुरू हो गई।

मुठभेड़ के दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। बदमाश की फायरिंग के चलते एक पुलिसकर्मी को गोली लग गई लेकिन बुलेट प्रूफ जैकेट के कारण पुलिसकर्मी को ज्यादा चोट नहीं आई। पुलिस अधीक्षक का नाम अजय कुमार हैं जिनके सीने में बदमाशों ने गोली मार दी। वही मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने आरोपी को पांच गोली मार दी जिससे आरोपी गंभीर रूप से घायल हो गया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Related posts

राजस्थान : शहर के 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट , एक्टिव होगा मानसून

Rahul

सरकार ने एमपी के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति की फाइल वापस की

Trinath Mishra

गुरुग्राम में मुस्लिम इन नौ जगहों पर पढ़े नमाज, बाकी जगह होगी पाबंदी!

lucknow bureua