Breaking News featured देश मध्यप्रदेश

सरकार ने एमपी के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति की फाइल वापस की

justice Akil qureshi सरकार ने एमपी के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति की फाइल वापस की

नई दिल्ली। सरकार ने न्यायमूर्ति अकील कुरैशी को मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने के उच्चतम न्यायलय के कॉलेजियम की सिफारिश को संभवत: वापस लौटा दिया है। कानून मंत्रालय के सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने संकेत दिया कि सरकार न्यायमूर्ति कुरैशी को किसी अन्य उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने के विरूद्ध नहीं है। हालांकि, सूत्रों ने फाइल लौटाने के सरकार के फैसले के पीछे की वजह नहीं बताई।

गुजरात हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन (जीएचसीएए) ने उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर कर केंद्र को यह निर्देश देने की अपील की थी कि वह जस्टिस कुरैशी की नियुक्ति को अधिसूचित करे। उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को कहा कि उसे न्यायमूर्ति कुरैशी को मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने की कॉलेजियम की सिफारिश को लेकर कानून एवं न्याय मंत्रालय की ओर से एक पत्र मिला है। प्रधान न्यायधीश रंजन गोगोई के नेतृत्व वाली पीठ ने कहा है कि उनके कार्यालय को मंत्रालय की ओर से पत्र मिला है और इस संबंध में कोई फैसला लेने के लिये इसे कॉलेजियम के सामने रखा जाएगा। केंद्र ने 16 अगस्त को शीर्ष अदालत से कहा था कि वह मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में न्यायमूर्ति अकील कुरैशी की नियुक्ति से जुड़ी कॉलेजियम की 10 मई की सिफारिश पर एक सप्ताह के भीतर फैसला लेगा।

गुजरात हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन का आरोप है कि सरकार अन्य उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायधीशों की नियुक्ति को हरी झंडी दे चुकी है। याचिका में कहा गया कि 10 मई को कॉलेजियम द्वारा उनके नाम की सिफारिश किए जाने के बाद भी न्यायमूर्ति कुरैशी के नाम को सरकार द्वारा अधिसूचित नहीं किया गया। कॉलेजियम के प्रस्ताव में कहा गया था, “न्यायमूर्ति ए ए कुरैशी गुजरात उच्च न्यायालय के सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश हैं।” साथ ही कहा गया है, “सभी प्रासंगिक कारकों के मद्दनेजर, कॉलेजियम का विचार है कि न्यायमूर्ति ए ए कुरैशी मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त होने के लिए हर तरह से उपयुक्त हैं। लिहाजा कॉलेजियम उनके नाम की सिफारिश करता है।”

Related posts

कोरोना अपडेट: देश में तेजी से बढ़ रहे केस, 24 घंटे में 22 हजार से ज्यादा नए मामले

Saurabh

राहुल गांधी पर किसान यात्रा के दौरान आतंकी हमले का खतरा

bharatkhabar

भोपाल गैंगरेप: आखिर कैसे बीते थे वो 4 घंटे, बयान में झलका पीड़िता का दर्द

piyush shukla