Breaking News featured देश यूपी

ताजमहल को तोड़ने का विवाद बयान देकर फिर फंसे आजम खां

Azam Khan taj mahal ताजमहल को तोड़ने का विवाद बयान देकर फिर फंसे आजम खां

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी में एक बड़े बयानवीर और बड़बोले नेता हैं। ये नेताजी अक्सर अपने बढ़बोलेपन और बयानबाजियों के चलते सुर्खियों में रहते हैं। कभी रेप पीड़िता को लेकर बयान बाजी कर जाते हैं। तो कभी सेना को लेकर बेतुका बयान दे जाते हैं। जब बोलते हैं तो पता नहीं रहता है कि नेताजी जी क्या कह जायेंगे। लेकिन इसके बाद जब बवाल मचता है तो नेताजी अपनी सफाई लेकर सामने आते हैं। ये हैं समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री वरिष्ठ नेता रामपुर से विधायक आजम खां साहब, जिनका अपनी ही जुबान पर कोई कंट्रोल नहीं रहता है।

Azam Khan taj mahal ताजमहल को तोड़ने का विवाद बयान देकर फिर फंसे आजम खां

अब उन्होने विश्व के धरोहर ताजमहल को लेकर एक बेतुका बयान देते हुए सूबे की मौजूदा योगी आदित्यनाथ की सरकार पर तंज कसा है। आजम खान ने कहा है कि ताजमहल गुलामी की निशानी है, इसे ध्वस्त किया जाना चाहिए। अगर योगी जी इसको तोड़ने का फैसला लेंगे तो हम उनका इस काम में सहयोग करेंगे। हम ताजमहल को तोड़ने के लिए उनके साथ चलेंगे। ये तंज आजम खां ने पर्यटन विभाग की ओर से जारी की गई बुकलेट में ताजमहल को शामिल ना करने को लेकर योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा है। लेकिन उनका ये अंदाज ही अब उनके लिए घातक बन गया है।

उन्होने कहा कि पर्यटन विभाग की पुस्तिका से ताजमहल को हटाने का फैसला देर से आया लेकिन हम इसका स्वागत करते हैं। लेकिन योगी सरकार और मोदी सरकार अब ताजमहल, कुतुबमीनार, दिल्ली का लाल किला, आगरा का किला, संसद भवन और राष्ट्रपति भवन जैसी गुलामी की चीजों के बारे में भी फैसला करें। ये चीजे भी नहीं रहनी चाहिए मुगल हमारे पूर्वज नहीं थे, वो कहां से आये थे इतिहास में सब लिखा है। उन्होने कहा कि योगी देश के दूसरे बादशाह हैं। ये खुशी की बात है कि देश का दूसरा बादशाह इतना धार्मिक है। योगी जी 5 दिनों तक गोरखपुर में रहते हैं अगर वो वहीं से सरकार चलाएं तो सरकार और पवित्र होगी।

Related posts

कर्नाटक में हुए 15 विधानसभा सीटों के चुनाव पर मतगणना आज, येदियुरप्पा सरकार का क्या होगा भाविष्य

Rani Naqvi

राजस्थान चुनाव: ईवीएम में खराबी के कारण केंद्रीय मंत्री को भी करना पड़ा इंतजार

mahesh yadav

अपराधियों पर तीसरी आंख का होगा पहरा- संजीव वाजपेई एसपी ट्रैफिक

piyush shukla