featured यूपी

विवादित बयान के बाद आजम खान की सफाई, ‘आइटम गर्ल हैं, उन्हें प्यार कीजिए’

विवादित बयान के बाद आजम खान की सफाई, 'आइटम गर्ल हैं, उन्हें प्यार कीजिए'

समाजवादी सरकार में और पार्टी में अपने विवादित और बड़बोलेपन के लिए मशहूर नेता आजम खां साहब ने इस बार भारतीय सेना को लेकर एक बड़ा ही विवादित बयान दे दिया है। आजम खां साहब का एक वीडियों सामने आया है जिसमें वो विवादित बयान बैठे हुए लोगों के बीच दे रहे हैं। इनता ही नहीं आजम खां ने इस वाकिए पर देश की सेना को सोचने तक की नसीहत दे डाली। वही सेना पर दिए अपने विवादित बयान के बाद उन्होंने सफाई भी पेश की है। समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने सफाई देते हुए अनपे आप को फासीवादी ताकतों के लिए आइटम गर्ल बता दिया। आमन खान ने अपने बयान को गलत तरह से पेश करने का आरोप भी लगाया है। उनका कहना है कि उन्होंने सेना पर रेप का आरोप नहीं लगाया है।

विवादित बयान के बाद आजम खान की सफाई, 'आइटम गर्ल हैं, उन्हें प्यार कीजिए'

आजम खान का कहना है कि उनके बयान को गलत तरह से लिया गया है। उनका कहना है कि मौजूदा हालात ऐसे हैं जिनमें मुस्लिम-दलित समाज के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वह एक आइटम गर्ल बनकर रह गए हैं। आजम खान का कहना है कि फासीवादी ताकतों के लिए वह आइटम गर्ल बनकर रह गए हैं। उन्होंने कहा कि वह बीजेपी के लिए नफरत का एडेंडा हैं। उन्होंने बीजेपी पर वार करते हुए कहा कि उनके खिलाफ समाज में नफरत पैदा कर के बीजेपी को वोट दिए जाते  हैं।

आजम खान का कहना है कि मुझसे नफरत मत कीजिए, मुझसे प्यार कीजिए। उनका कहना है कि वह युनिवर्सिटी चलाते हैं और बच्चों को शिक्षा देते हैं। उनका कहना है कि उन्होंने मेडिकल कॉलेज बनवाया है लेकिन फिर भी वह छोटे घर में रहते हैं, उन्होंने अपने काम की तारीफ करते हुए कहा कि मेरा काम देखिए। आपको बता दें कि बुधवार को एक वीडियो सामने आया था जिसमें सभा में बोलते हुए आमम खान दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो शोसल मीडिया पर खूब चर्चे में हैं। इस वीडियों में आजम खान का कहना है कि सेना के लोग जम्मू-कश्मीर के लोगों पर बुरा व्यवहार करते हैं।

Related posts

40 लाख मजदूर परिवारों को जन आरोग्य योजना से जोड़ा जाएगा

sushil kumar

लखनऊ में ओवरटेक करते समय हादसा, ट्रक पलटने से ड्राइवर की मौत

Shailendra Singh

मंत्री बनने के बाद पहली बार बोले सिद्धू, नहीं हूं नाराज हूं तो केवल सिपाही

shipra saxena