यूपी

लखनऊ में ओवरटेक करते समय हादसा, ट्रक पलटने से ड्राइवर की मौत

लखनऊ में ओवरटेक करते समय हादसा, ट्रक पलटने से ड्राइवर की मौत

लखनऊ: राजधानी में रविवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब छोटी गाड़ियों को ओवरटेक करते समय मौरंग से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में ट्रक ड्राइवर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि क्लीनर बचकर वहां से भाग निकलना।

हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि, इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्यशैली को दोषी ठहराया है।

चालक की मौत, क्‍लीनर फरार

दरअसल, मड़ियांव थानाक्षेत्र के फैज्जुलागंज दाऊदनगर चौराहे पर आज मौरंग से लदा एक ट्रक ओवरटेक करते समय अचानक से पलट गया। इस हादसे में ट्रक ड्राइवर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि क्लीनर भी चोटिल हो गया। इसके बाद क्लीनर मौका देखकर वहां से भाग निकला।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रक की दोनों ही नंबर प्लेट साफ थीं जिस वजह से ट्रक की पहचान कर मालिक को पकड़ना पुलिस के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण है। इसके बाद लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम पर हादसे की सूचना दी।

पुलिस ने शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा

जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने लोगों से पूछताछ कर मुआयना किया। फिर कड़ी मशक्कत कर पुलिस ने ड्राइवर के शव को बाहर निकला। इसके बाद पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।

फिलहाल, पुलिस को ट्रक ड्राइवर के बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्यशैली को दोषी ठहराया है। उनका कहना है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण आए दिन यहां सड़क हादसे होते रहते हैं। पतली सड़क होने से यहां खतरा बना रहता है तो वहीं पुलिस की मौजूदगी में भी नो-इंट्री में बड़े वाहन दौड़ते रहते हैं।

Related posts

Noida Accident: बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर, 1 की मौत, 28 लोग घायल

Rahul

आज उप जिलाधिकारियों को नियुक्ति पत्र देंगे सीएम योगी

Aditya Mishra

लखनऊ को और स्मार्ट बनाएगा ग्रीन कॉरिडोर, टाटा कंसल्टेंसी शुरू करेगी सर्वे

Shailendra Singh