featured यूपी

Ayodhya Ram Mandir: आज राजाधिराज के रूप में प्रवेश करेंगे रामलला, कल होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा

imagea Ayodhya Ram Mandir: आज राजाधिराज के रूप में प्रवेश करेंगे रामलला, कल होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा

Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की पूजा चल रही है। अनुष्ठानों की श्रृंखला के हिस्से के रूप में, बीते दिन को नव्या-दिव्य मंदिर में फर्श से फर्श तक पवित्र जल छिड़ककर 81 चांदी के कलशों को शुद्ध किया गया।

ये भी पढ़ें :-

Ram Mandir 400kg lock: 400 किलो वजनी ताला अलीगढ़ से पहुंचा अयोध्या

प्राण प्रतिष्ठा के अंतिम चरण में रामलला के भव्य मंदिर में विराजमान रामलला रविवार शाम को राजाधिराज के रूप में प्रवेश करेंगे। इसके चलते आम श्रद्धालुओं के दर्शन पर रोक लगा दी गई है जो अब 22 जनवरी के बाद शुरू होगी.

जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विराजमान रामलला को नए मंदिर के गर्भगृह तक ले जाएंगे। शनिवार की रात अस्थायी ढांचे में रामल्ला की आखिरी रात होगी। इससे पहले रामलला की पूजा-अर्चना सामान्य दिनों की तरह जारी रही।

आज होंगे ये अनुष्ठान

22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इसके पहले आज 21 जनवरी को कुछ धार्मिक कार्यक्रम होंगे। प्राण प्रतिष्ठा के एक दिन पहले रविवार को नित्यपूजन, हवन, पारायण, प्रात: मध्वाधिवास, 114 कलशों के विविध औषधीयुक्त जल से मूर्ति स्नान, महापूजा, उत्सव मूर्ति का प्रासाद परिक्रमा, शय्याधिवास तत्वन्यास, महान्यासादि, शांतिक-पौष्टिक, अघोर-व्याह्रतिहोम, रात्रि जागरण जैसे अनुष्ठान होंगे।

Related posts

भाजपा प्रदेश चुनाव समिति की राजधानी में बैठक आज

kumari ashu

UP : अब तक 4 लाख मीट्रिक टन की हुई धान खरीद, CM योगी की दो टूक कहा -किसानों को ना हो किसी तरह की समस्या

Rahul

5G टेक्नोलॉजी से सच में स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है, क्या कहती है रिपोर्ट

Aditya Mishra