featured यूपी

कोरोना वैक्‍सीन को लेकर मुस्लिमों के बीच जागरूकता अभियान चलायेगा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच

mrm कोरोना वैक्‍सीन को लेकर मुस्लिमों के बीच जागरूकता अभियान चलायेगा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच

लखनऊ, राष्ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ से जुड़े संगठन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने कोरोना वैक्‍सीन को लेकर मुस्लिम समाज के बीच जागरूकता अभियान चलाने का फैसला किया है।

मुस्लिम मंच के कार्यकर्त्ता मुस्लिम बस्तियों में जाकर कोरोना वैक्‍सीनेशन का कैम्‍प लगायेंगे और शत’प्रतिशत टीकाकरण हो इसका ध्‍यान रखेंगे।संगठन के कार्यकर्ता मुस्लिम बस्तियों में कैम्‍प लगने से पहले जाकर यह बतायेंगे कि कोरोना वैक्‍सीन पूर्णतया सुरक्षित है और इसको लगवाने से कोई दिक्‍कत नहीं होगी ।

लखनऊ में मुस्लिम मंच के प्रदेश पदाधिकारियों और संगठन से जुड़े मौलाना की बैठक में यह निर्णय लिया गया। इस बैठक की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस बैठक में राष्ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्‍य व मुस्लिम मंच के संरक्षक इन्‍द्रेश कुमार और मुस्लिम मंच के राष्ट्रीय संयोजक मोहम्‍मद अफजाल स्‍वयं उपस्थित थे ।

पूर्णतया सुरक्षित है कोरोना वैक्‍सीन- इन्‍द्रेश कुमार

इन्‍द्रेश कुमार ने बैठक में कहा कि वैक्सीन या कोरोना का मजहब से कोई ताल्लुक नहीं हैं | यह पूर्णतया सुरक्षित है हम सब भारतवासी एक हैं और एकजुट होकर इस महामारी का मुकाबला करेंगे। इस देश की तरक्की में मुसलामानों का एक रोल रहा हैं और आगे भी रहेगा और हमें इस ग़लतफ़हमी को दूर करना है।
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को चीन ने उसके वुहान प्रयोगशाला से दुनिया पर छोड़ा हुआ जैविक हथियार हैं जिसने बड़े पैमाने पर जान और माल का नुकसान किया हैं । दुनिया के देश चीन से माफ़ी की मांग कर रहे हैं और हम भी इसी प्रकार की मांग करते हैं।

गलतफहमी का शिकार होने से बचें मुसलमान- मोहम्‍मद अफजाल

वैक्सीन को लेकर तरह-तरह की भ्रांतियां फैलाई और लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा की जिससे कई लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाई |
मो अफजाल ने कहा कि हमें किसी ग़लतफ़हमी का शिकार होने से खुद को बचाए | कोरोना के बारे में और वैक्सीन के बारे में भ्रांतियां फ़ैलाने वालों से सावधान रहे और सरकार के नियमों का पालन और वैक्सीन की सुविधा का लाभ ले | जगह-जगह पर कैंप लगवाकर विशेषकर मुस्लिम मुहल्‍लों में लोगों को वैक्सीन लेने के लिए प्रोत्साहित करे |

मुसिलम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक मो अफजाल ने कहा कि डॉक्टर्स, नर्सेस, और सफाई कर्मचारियों ने अपनी जान की बाजी लगाकर कोरोना मरीजों की सेवा की | इसलिए हमें उनका भी उत्‍साहवर्धन करना है और उनके प्रति क़तज्ञता व्‍यक्‍त करना हैा इसके अलावा इस महामारी को पराजित करेने के लिए सकारात्मक वातावरण निर्माण करना होगा कोरोना की पहली और दूसरी लहर को पराजित करने में इस सकारात्मकता ने बहुत महत्व की भूमिका निभाई हैं |

Related posts

जानिए क्यों हुआ था असहयोग आन्‍दोलन और क्या थे इसके मुख्य उद्देश्‍य

rituraj

बिहार को मिलना चाहिए विशेष राज्य का दर्जा?

mohini kushwaha

19 नवंबर 2022 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल का समय

Rahul