featured देश राज्य

यूनिवर्सिटी में दिखी ABVP कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी, प्रोफेसर पर कालिख पोतकर यूनिवर्सिटी में घुमाया

avbp यूनिवर्सिटी में दिखी ABVP कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी, प्रोफेसर पर कालिख पोतकर यूनिवर्सिटी में घुमाया

कच्छ। गुजरात की कच्छ यूनिवर्सिटी में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। यहां छात्र चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने एक प्रोफेसर के मुंह पर कालिख पोत दी।

avbp यूनिवर्सिटी में दिखी ABVP कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी, प्रोफेसर पर कालिख पोतकर यूनिवर्सिटी में घुमाया

इतना ही नहीं इन छात्रों ने प्रोफेसर का जुलूस भी निकाला। वहीं यह घटना कल की बताई जा रही है। कल छात्र चुनाव को लेकर एबीवीपी के छात्रों ने यूनिवर्सिटी में जमकर हंगामा काटा। अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के छात्रों का आरोप है कि अगले महीने होने वाले छात्र चुनाव में से कई छात्रों के नाम काट दिए गए हैं। यूनिवर्सिटी में अगले महीने छात्र चुनाव हैं।

घायल प्रोफेसर अस्पताल में भर्ती

दरअसल कल छात्र अपनी शिकायत लेकर यूनिवर्सिटी के चुनाव अधिकारी गीरीन बख्शी के पास पहुंचे थे। छात्रों ने पहले तो यूनिवर्सिटी में जमकर हंगामा किया, फिर प्रोफेसर गीरीन बख्शी के चेहरे पर कालिख पोत दी। पोती गई कालिख में कुछ ऐसा था कि प्रोफेसर बख्शी के चेहरे पर जलन होने लगी। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

कुलपति ने की कड़ी निंदा

कुलपति सी बी जाडेजा ने इस घटना की निंदा की है। जाडेजा का कहना है कि छात्रों की तरफ से किए गए इस हमले कि जानकारी पुलिस को फोन कर दे दी गई है। उन्होंने पहले से ही यूनिवर्सिटी की कार्यकारी परिषद की एक बैठक बुलाई है।

इस पूरे घटनाक्रम में एबीवीपी के 15-20 छात्र शामिल थे। पूरे घटनाक्रम के बाद पुलिस ने कई छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। वहीं पुलिस ने कैंपस में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं।

Related posts

World Corona Update : दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या हुई 24.29 करोड़ के पार

Neetu Rajbhar

बैजनाथ की खूबसूरती से जुड़े अनसुनें किस्से..

Rozy Ali

जब मैंने ‘कट’ चिल्लाया तो रणवीर अपने आँसू रोक नहीं पाए: निर्देशक कबीर खान

Rani Naqvi