featured दुनिया हेल्थ

World Corona Update : दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या हुई 24.29 करोड़ के पार

कोरोना अपडेट World Corona Update : दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या हुई 24.29 करोड़ के पार

दुनियाभर में कोरोना संक्रमण की संख्या 24.29 करोड़ से अधिक हो चुकी है। साथ ही इस महामारी से जान गवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 49.3 लाख से अधिक हो चुकी है। वहीं दुनियाभर में 6.76 अरब लोगों का टीकाकरण हो चुका है। यह नवीनतम आंकड़े आज सुबह यानी शनिवार , 23 अक्टूबर 2021 को जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा साझा किए गए है।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अभी भी अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक कोरोना मामलों और मौतों की संख्या में सबसे आगे हैं। यहां अभी तक कुल 45,380,032 मामले सामने आ चुके हैं वही 735,169 लोगों की कोरोना की वज़ह से मौत हो चुकी है। 

वही कोरोना संक्रमण के मामलों में भारत दूसरे स्थान पर है यहां अभी तक कुल 34,143,236 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। 

इन देशों में 1लाख से अधिक हो चुकी है मौत

वैश्विक स्तर पर कोरोना की वजह से एक लाख से अधिक हुई मौतों की बात करें तो उनमें ब्राजील में 605,139, भारत में 453,042, मैक्सिको में 285,956, पेरू में 200,003, रूस में 224,369, इंडोनेशिया में 143,153, यूके में 139,742, इटली में 131,763, कोलंबिया में 126,994, ईरान में 124,928, फ्रांस में 118,373 और अर्जेंटीना में 115,819 सबसे अधिक प्रभावित है।

Related posts

राज्यमंत्री सुनील भराला की गाड़ी का एक्सीडेंट, गाड़ी हुई बुरी तरह क्षतिग्रस्त

Yashodhara Virodai

कास्टिंग काउच को लेकर ऋ‍चा चड्ढा ने कहा कि….

mohini kushwaha

मध्यप्रदेश के कटनी में 5 साल की मासूम से रेप मामले में दोषी को 5 दिन में मिली सजा-ए-मौत

rituraj