खेल featured दुनिया देश

17 वर्ष की महिला क्रिकेटर ने खेली तूफानी पारी,वनडे में खड़ा किया सबसे अधिक स्कोर

14 33 17 वर्ष की महिला क्रिकेटर ने खेली तूफानी पारी,वनडे में खड़ा किया सबसे अधिक स्कोर

न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेटर एमेलिया केर ने स्कॉटलैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मैच में विश्व रिकॉर्ड खड़ा किया है। 17 वर्ष की एमेलिया ने इस मैच में नाबाद 232 रन की पारी खलते हुए 21 के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ दिया। आपरको बता दें कि एमेलिया से पहले 1997 में ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क ने नाबाद 229 रन बना कर ये रिकॉर्ड बनाया था। यह अब तक का सबसे बड़ा निजी स्कोर था, लेकिन 17 साल की एमेलिया ने धमाकेदार पारी खेलते हुए ये कीर्तिमान अपने नाम किया है।

 

14 33 17 वर्ष की महिला क्रिकेटर ने खेली तूफानी पारी,वनडे में खड़ा किया सबसे अधिक स्कोर

एमेलिया के बल्ले से 31 चौके और 2 छक्के भी निकले

एमेलिया ने इस शानदार पारी को खेलने के लिए 145 गेंदों का सामना किया। इस दौरान एमेलिया के बल्ले से 31 चौके और 2 छक्के भी निकले। आपको बता दें कि ये महिलाओं के वनडे क्रिकेट में सिर्फ दूसरा दोहरा शतक है। एमेलिया की बेहतरीन पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने लगातार तीसरे मैच में 400 का आंकड़ा पार करते हुए इतिहास रच दिया। इस सीरीज़ में इससे पहले खेले गए दोनों मुकाबलों में भी कीवी टीम ने 400 से ज़्यादा रन का स्कोर खड़ा किया था।

पहले मैच में रिकॉर्ड 490/4 और दूसरे मैच में 418 का स्कोर बनाया था

आपको बता दें कि ये भी अपने आप में एक विश्व रिकॉर्ड हैं, क्योंकि कोई पुरुष टीम भी लगातार दो मैचों में दो बार भी 400 रन का आंकड़ा नहीं छू सकी है और न्यूज़ीलैंड की महिलाओं ने तो ये कमाल लगातार तीसरी बार कर दिया है। इससे पहले न्यूजीलैंड ने आयरलैंड के खिलाफ इस सीरीज के पहले मैच में रिकॉर्ड 490/4 और दूसरे मैच में 418 का स्कोर बनाया था।महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में अभी तक सिर्फ पांच बार 400 का स्कोर बनाया गया है। और खास बात ये है कि इन पांच में से चार बार ये कमाल न्यूज़ीलैंड की टीम ने किया है। वहीं जो एक और बार 400 से ज़्यादा रन का स्कोर बना है वो ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बनाया है।

धवन पहुंचे शिखर पर रच दिया ऐसा  इतिहास जिसे कोई बल्लेबाज नहीं तोड़ सकता

न्यूजीलैंड ने 440/3 का विशाल स्कोर खड़ा किया

इस मुकाबले में  टॉस जीतकर न्यूज़ीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। एमेलिया केर की धुआंधार बल्लेबाज़ी की बदौलत न्यूजीलैंड ने 440/3 का विशाल स्कोर खड़ा किया। आई ले कैस्परक के साथ एमेलिया ने 295 रनों की साझेदारी निभाई, जो महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में किसी भी विकेट की दूसरी सबसे बड़ी और दूसरे विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है। महिला एकदिवसीय में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड भारत की दीप्ति शर्मा और पूनम राउत (320 vs आयरलैंड, 2017) के नाम है।

विश्व कपः 8 साल बाद पुर्तगाल और स्पेन के बीच मुकाबला आज,रेमोस और रोनाल्डो होंगे एक ही मैदान में

बेलिंडा क्लार्क का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा

एमेलिया केर और ले कैस्परक ने अपना-अपना पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया। एमेलिया केर ने पारी की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर जहाँ बेलिंडा क्लार्क का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा वहीं ले कैस्परक ने 105 गेंदों ने 113 रनों की पारी खेली। एमेलिया केर ने 31 चौकों के साथ एक पारी में सबसे ज्यादा चौके का विश्व रिकॉर्ड भी बनाया। उन्होंने दीप्ति शर्मा (27 चौके, 188) का रिकॉर्ड तोड़ा। इसके अलावा उन्होंने एक पारी में बाउंड्री से सबसे ज्यादा रन (136) का भी विश्व रिकॉर्ड बनाया।

न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज पर 3-0 से कब्जा किया

441 रनों के विशाल लक्ष्य के सामने आयरलैंड की पूरी टीम 135 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और 305 रनों से मुकाबला गंवा दिया। एमिलिया केर ने दोहरा शतक लगाने के बाद सिर्फ 17 रन देकर पांच विकेट भी लिए और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में शतक के साथ पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाने वाली पहली खिलाड़ी बनीं।आयरलैंड की तरफ से उना रेमंड होए ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाये और लगातार तीसरे मैच में आयरलैंड को 300 से ज्यादा रनों से हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया।

Related posts

फतेहपुर: जान हथेली पर रख शहर में ई-रिक्शा दौड़ा रहे नाबालिग

Shailendra Singh

Aaj Ka Panchang: जान‍िए 12 जून 2022 दिन रविवार का पंचांग और शुभ मुहूर्त का समय

Rahul

Jammu Death: जम्मू के सिदरा में एक ही परिवार के 6 लोगों के शव मिलने से हड़कंप

Nitin Gupta