Breaking News featured खेल देश

आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड से 2-1 से सिरीज कब्जाई, मैच रहा एकदम रोमांचक

england australiya cricket आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड से 2-1 से सिरीज कब्जाई, मैच रहा एकदम रोमांचक

नई दिल्ली। बुधवार को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की रोमांचक मुकाबले वाला क्रिकेट देखने को मिला जिसमें दोनों टीमों ने जमकर प्रदर्शन किया और क्रिकेट के खत्म होने तक रोमांच बरकरार है। आपको बता दें कि बुधवार की रात दोनों टीमें तीन वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे व फाइनल मुकाबले में आमने-सामने थीं। इस मैच से पहले सीरीज बराबरी पर थी इसलिए विजयी टीम के हाथ ट्रॉफी लगती। रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर 3 विकेट से मैच जीतकर 2-1 से सीरीज अपने नाम की।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने बढ़त बनाने का मन बनाया था लेकिन मिचेल स्टार्क ने उनके शुरुआती दो विकेट (जेसन रॉय और जो रूट) को शून्य के स्कोर पर आउट करके करारा झटका दे दिया। लेकिन इंग्लैंड के जांबाज इतनी जल्दी कहां मानने वाले थे शुरुआती दो विकेट सूली पर आउट होने के बाद जॉनी बेयरस्टो और कप्तान इयोन मोर्गन ने मोर्चा संभाला और पारी संभालते हुए स्कोर आगे बढ़ाया।

मैक्सवेल और कैरी का करिश्मा

इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल और एलेक्स कैरी ने वो कर दिखाया जो नामुमकिन लग रहा था। पहले ग्लेन मैक्सवेल ने 90 गेंदों पर 108 रनों की पारी खेली जिसमें 7 छक्के और 4 चौके शामिल रहे। जबकि एलेक्स कैरी ने 114 गेंदों पर 106 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें 2 छक्के और 7 चौके शामिल रहे। दोनों बल्लेबाज अंतिम ओवर से ठीक पहले आउट हो गए और ऑस्ट्रेलिया के पास अंत में तीन विकेट बाकी थे और उन्हें 10 रनों की जरूरत थी।

इंग्लैंड के विकेटकीपर का शतक भी न आया काम

इस रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड के विकेटकीपर ने जबरदस्त पारी खेली 126 गेंद में 112 रन बनाकर उन्होंने इंग्लैंड को आगे बढ़ाने की कोशिश की लेकिन उनका शतक कामयाब नहीं हो पाया। अपने जीवन का दसवां शतक बनाते हुए काफी खुश दिखे लेकिन सिरीज को 2-1 से गंवाने पर वह बहुत नाराज थे। मध्यक्रम में सैम बिलिंग्स ने 57 रन और क्रिस वोक्स ने नाबाद 53 रनों की पारी खेलकर 50 ओवर में अपनी टीम को 7 विकेट के नुकसान पर 302 रन बना डाले। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम जांपा और मिचेल स्टार्क ने 3-3 विकेट हासिल किए। जबकि एक विकेट पैट कमिंस ने लिया।

स्टार्क ने की मजबूत बल्लेबाजी

मिचेल स्टार्क अब सिर्फ गेंदबाज नहीं रहे हैं ये कोई भी कह सकता है। अंतिम ओवर में जब 10 रन चाहिए थे, तब स्टार्क स्ट्राइक पर थे। आदिल राशिद गेंदबाजी करने आए और पहली ही गेंद पर स्टार्क ने छक्का जड़ दिया। फिर अगली दो गेंदों पर 1-1 रन लिया गया और फिर चौथी गेंद पर स्टार्क ने चौका जड़कर अपनी टीम को दो गेंद शेष रहते 3 विकेट से जीत दिला दी।

जवाबी खेल में आस्ट्रेलिया ने मारी बाजी

जवाब देने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने 303 रनों का मुश्किल लक्ष्य था। उनके लिए ये लक्ष्य और बड़ा तब लगने लगा जब आरोन फिंच (12), मार्कस स्टोइनिस (4) और डेविड वॉर्नर (24) तीनों बल्लेबाज 55 रन के अंदर पवेलियन लौट गए। लेकिन हद तब हो गई जब 73 रन के अंदर ऑस्ट्रेलिया के 5 विकेट गिर गए।

Related posts

सर्जिकल स्ट्राइक के साइड इफेक्ट : हाफिज सईद बोला जल्द देंगे करारा जवाब

shipra saxena

UP: भाजपा से त्‍यागपत्र, अब रालोद में शामिल होंगी डॉ. प्रियंवदा तोमर!

Shailendra Singh

UPTET की परिक्षा के लिए शुरू हुआ ऑनलाइन आवेदन, जाने आखरी तारीख

Rani Naqvi