featured बिहार

सॉलिड, लिकिड एवं ई-वेस्ट मैनेजमेंट विषय पर वेबिनार सह कार्यशाला का आयोजन

pollution ganga

पटना [अतीश दीपंकर]| भारत सरकार के एम. एस. एम. ई मंत्रालय के अंतर्गत सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम विकास संस्थान, पटना द्वारा आज,” सॉलिड, लिकिड एवं ई-वेस्ट मैनेजमेंट” विषय पर वेबिनार सह कार्यशाला का आयोजन स्वछता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया।

कार्यालय द्वारा प्रधानमंत्री के स्वछता मिशन के आह्वान के अनुपालन में “स्वछता ही सेवा” कार्यक्रम दिनांक 16.09.2020 से 02.10.2020 तक आयोजित की जा रही है।

कार्यक्रम में विशेषज्ञ वक्ता / व्याख्याता के रूप में  नलिनी मोहन सिंह, वैज्ञानिक, बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रक बोर्ड, पटना,  बी के संजय कुमार, पूर्व नगर प्रबंधक, पटना नगर निगम एवं श्र् संजय अग्रवाल, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, क्लोभर औरगेनिक & विशेषज्ञ, सॉलिड/लिक्वीड वेस्ट प्रबंधन, सम्मलित हुए |

कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यालय के निदेशक (प्र०), श्री विश्वमोहन झा,भा०उ०वि०से० द्वारा की गई |कार्यक्रम में प्रतिभागी के रूप में भावी उधमियों के साथ-साथ बिहार राज्य एवं देश भर के उधिमियों एवं उद्योग समूहों ने भाग लिया | उद्योग समूहों मे बिहार औद्योगिक संघ , पटना के महासचिव श्री महावीर प्रसाद बिन्देसरिया , महिला उद्योग संघ, पटना की अद्यक्षा श्रीमति उषा झा एवं पी.एच.डी. चेम्बर औफ़ कॉमर्स , पटना की प्रबन्धक श्रीमति लीना लाल ने प्रमुख रूप से भाग लिया I

कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ श्री सम्राट एम० झा, सहायक निदेशक द्वारा आधार व्याख्यान एवं सभी मुख्य वक्ताओं एवं प्रतिभागियों के स्वागत द्वारा की गई | अपने आधार व्याख्यान में श्री सम्राट झा ने कार्यालय द्वारा स्वछता ही सेवा कार्यक्रम में किये जाने वाले कार्यकलापों से अवगत कराया एवं कार्यशाला के आयोजन के उद्देश्य को प्रतिभागियों को बताया |

कार्यक्रम के अध्यक्षीय संबोधन में श्री विश्वमोहन झा,भा०उ०वि०सं० ने सभी प्रतिभागियों को अपने-अपने विनिर्माण के कार्यक्षेत्र में वेस्ट प्रबंधन के आधुनिक प्रणालियों को सिखने एवं इसे अपने क्षेत्र में अपनाने के उपर बल दिया |उन्होंने सभी प्रतिभागी उधमियों से अनुरोध किया की इस संबंध में इस कार्यालय द्वारा चलाये जा रहे लिन मेनुफैकचरिंग योजना का लाभ उठायें |उन्होंने कहा की स्वच्छता के उपायों को अपनाकर, हम आदरणीय प्रधानमंत्री के स्वछता के लक्ष्यों को पूर्ण कर सकते हैं | उन्होंने सभी प्रतिभागियों , उधमियों एवं उद्योग समूहों से इसके लिये आगे बढ़कर सतत प्रयास कर्न्रका आह्वान किया |

कार्यक्रम को विशेषज्ञ के रूप में संबोधित करते हुये बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रक बोर्ड पटना, के वैज्ञानिक श्री नलिनी मोहन सिंह ने सॉलिड/लिक्वीड वेस्ट प्रबंधन नियम ,2016 के बारे में विस्तार से प्रतिभागियों को प्रजेंटेसन के माध्यम से बताया | उन्होंने वेस्ट प्रबंधन के बारिकियों को भी प्रतिभागियों को बताया |

कार्यक्रम में अन्य विशेषज्ञ श्री वि के संजय कुमार, पूर्व नगर प्रबंधक ,पटना नगर निगम ने प्रतिभागियों को पटना में चल रहे नगर निगम के प्रयासों से अवगत कराया | उन्होंने प्रतिभागियों को वेस्ट प्रबंधन के तरिकों को भी प्रजेंटेसन के माध्यम से विस्तार मे बताया बताया | उन्होंने बताया की पटना मे कुछ 800 से 900 MT वेस्ट प्रति दिन उत्पन्न होता है , जिसके प्रबंधन के लिए भी इक्षुक उद्यमियो के लिए अच्छा अवसर है I

कार्यक्रम में विशेषज्ञ के रूप में श्री संजय अग्रवाल , मुख्य कार्यपालक पधाधिकारी, क्लोभर औरगेनिक एवं अध्यक्ष, वेस्ट वारियर्स ने प्रजेंटेसन के माध्यम से उनके संस्थान द्वारा वेस्ट वारियर्स के रूप में किये गये प्रयासों से सभी प्रतिभागियों को अवगत कराया |उनके किये प्रयासों को सबों के बीच एक मोडेल के रूप मे रखने का प्रयास भी किया I

कार्यक्रम के अंत में प्रतिभाइयों के इस संबंध मे सवालों का भी विशेषज्ञों ने जबाब दिया एवं इस सबंध मे आवश्यक सुझाव दिये I
कार्यक्रम का विधिवत समागम अतिथियों विशेषजों एवं प्रतिभागियों को
धन्यवाद ज्ञापन द्वारा किया गया |

कार्यक्रम का संयोजन एवं स्म्यव्य्न कार्यालय के सहायक निदेशक श्री सम्राट झा ने किया |कार्यक्रम में कार्यालय के सभी अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण सम्मलित हुये।

Related posts

28 मार्च 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

Rahul

यूपी: पिछले 24 घंटे में कोरोना के आए सिर्फ इतने केस

Shailendra Singh

नाहिद हसन को टिकट देकर फंसी सपा, सुप्रीम कोर्ट में मान्यता रद्द करने के लिए उठी मांग

Neetu Rajbhar