featured देश बिज़नेस

August Bank Holiday 2023 List: अगस्त में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें लिस्ट

bank holiday 1581409012 August Bank Holiday 2023 List: अगस्त में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें लिस्ट

August Bank Holiday 2023 List: जुलाई का महीना खत्म होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं और अगस्त का महीना आने को तैयार है।

ये भी पढ़ें :-

Emerging Asia Cup 2023 Final: आज भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबल, जानें कब- कहां देखें मैच

भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की द्वारा छुट्टियों के जारी किए गए कैलेंडर के मुताबिक अगस्त में महीने में कुल 14 दिन अवकाश रहने वाला है। इन अवकाशों में शनिवार और रविवार की भी छुट्टियां शामिल हैं।

अगस्त 2023 में कब-कब बंद रहेंगे बैंक

  • 6 अगस्त – रविवार
  • 8 अगस्त – तेन्दोंग ल्हो रम फात
  • 12 अगस्त – दूसरा शनिवार
  • 13 अगस्त – रविवार
  • 15 अगस्त – स्वतंत्रता दिवस
  • 16 अगस्त – पारसी नव वर्ष (शहंशाही)
  • 18 अगस्त – श्रीमंत शंकरदेव की तिथि
  • 20 अगस्त – रविवार
  • 26 अगस्त – चौथा शनिवार
  • 27 अगस्त – रविवार
  • 28 अगस्त – पहला ओणम
  • 29 अगस्त – थिरुवोणम
  • 30 अगस्त – रक्षाबंधन
  • 31 अगस्त 2023- रक्षा बंधन/श्री नारायण गुरु जयंती/पंग-लहबसोल

ऑनलाइन सेवाएं रहेंगी जारी

  • यूपीआई (UPI), मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking), इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking) जैसी डिजिटल सेवाओं (Digital Banking) पर बैंक हॉलीडे का कोई असर नहीं होता है।
  • UPI के द्वारा भी पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं, वहीं कैश विड्रॉल के लिए आप एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • नेट बैंकिंग (Net Banking), एटीएम (ATM), डिजिटल पेमेंट के जरिए भी अपने काम कर सकते हैं।
  • क्रेडिट, डेबिट कार्ड का भी आसानी से यूज कर सकते हैं।
  • पैसों को आप एक खाते से दूसरे खाते में नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के जरिए ट्रांसफर कर सकते हैं।

Related posts

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने ली ऐसी सेल्फी जिसने सोशल मीडिया पर मचा दिया बवाल

mohini kushwaha

गुफा में फंसे थाईलैंड के बच्चों को निकालने के लिएल, रेस्क्यू टीम की ने लगाई अपनी जान

mohini kushwaha

महाराष्ट्र में तंज बाजी के बीच शुक्रवार को सीएम पद की शपथ लेंगे देवेंद्र फडणवीस

Rani Naqvi