featured देश

क्या है लालू यादव का माफिया डॉन शहाबुद्दीन से कनेक्शन….?

lalu shabudin क्या है लालू यादव का माफिया डॉन शहाबुद्दीन से कनेक्शन....?

पटना। लालू प्रसाद यादव के नाम आए दिन घोटाले में आता रहता है। कभी चारा तो कभी मिट्टी का घोटाला लालू किसी ना किसी बहाने से सुर्खियों में छाए हुए रहते हैं। एक बार फिर से लालू यादव का नाम सुर्खियों में छाया हुआ है। इस बार उनका नाम किसी घोटाले में नहीं बल्कि शहाबुद्दीन के कारण सुर्खियों में आय़ा है। दरअसल एक न्यूज चैनल की ओर से एक ऑडियो टेप जारी किया गया है जिसमें लालू और शहाबुद्दीन की बाचतीत रिकॉर्ड की गई है।

lalu shabudin क्या है लालू यादव का माफिया डॉन शहाबुद्दीन से कनेक्शन....?

इस ऑडियो टेप के सामने आने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि राजद प्रमुख शहाबुद्दीन के कहने पर ही जेल में पुलिस अफसरों की तैनाती करवाते थे। करीब एक मिनट के इस ऑडियो में आरजेडी के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन अपने क्षेत्र सिवान की घटना को लेकर लालू से शिकायत करते सुनाई दे रहे हैं…

लालू और शहा की कथित तौर पर हुई बातचीत

लालू- हैलो
शहाबुद्दीन- प्रणाम
लालू- हां बोलो
शहाबुद्दीन- सिवान का कुछ खबर ले लीजिए
लालू- सिवान? मीरगंज की घटना का तो सुना हूं
शहाबुद्दीन- सिवान में हालात ज्यादा खराब हैं, उस दिन मैंने कहा था वह ‘छातावाला’ की गलती से, आज नौवीं था, पुलिस का डेप्युटेशन किया जाना चाहिए था….
लालू- नहीं किया था?
शहाबुद्दीन- नहीं नहीं कुछ नहीं.. आपका एसपी किसी काम का नहीं है. इन सबको हटाइए, नहीं तो ये सब दंगा करवा देंगे।
लालू- आज कुछ हुआ है?
शहाबुद्दीन- हां, मुझे पता चला है कि गोली भी चली है पुलिस की तरफ से।
लालू- अरे! कहां पर?
शहाबुद्दीन- नवलपुर में ईंट-पत्थर चला था, लेकिन अभी विधायक जी बात कर रहे थे, तो उन्हें लोगों ने बताया कि वहां गोली भी चली है, पुलिस फायरिंग में..
लालू- कहां पर?
शहाबुद्दीन- पता कर लीजिए..
लालू- एसपी को फोन लगाओ तो…

लालू और शहाबुद्दीन का ऑडियो सामने आने के बाद सूबे के मुखिया नीतीश कुमार सदमे में आ गए हैं। हालांकि मीडिया से बातचीत के दौरान नीतीश ने कहा कि वो इस मामले की जांच करवाएंगे। एक तरफ नीतीश, लालू का बचाव करते हुए नजर आ रहे हैं तो दूसरी तरफ भाजपा लगातार उन पर हमलावर होती जा रही है।

सुशील मोदी ने लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा है कि उनका पर्दाफाश हो चुका है, केंद्र को इस मामले पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।

Related posts

Coronavirus In China: शंघाई में कोरोना से सात और मरीजों की मौत, 24 घंटे में सामने आए 21,400 केस

Rahul

काबुल एयरपोर्ट पर हुई फायरिंग, अफगानी लोगों पर हमला कर रहा तालिबान

Rahul

गोरखपुर: कर्बला के शहीदों की याद में गौसे आजम फाउंडेशन ने लगाए पेड़

Shailendra Singh