देश

टैंकर घोटाला मामले में कपिल मिश्रा ने ACB को लिखा खत

kapil mishra टैंकर घोटाला मामले में कपिल मिश्रा ने ACB को लिखा खत

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार में जल मंत्री कपिल मिश्रा ने टैंकर घोटाले पिछले एक साल से दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीक्षा दीक्षित के खिलाफ शिकायत दर्ज होने के बाबजूद कार्ऱवाई न होने का मामला उठाते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) प्रमुख मुकेश मीणा को पत्र लिखा है।

kapil mishra टैंकर घोटाला मामले में कपिल मिश्रा ने ACB को लिखा खत

जल मंत्री और दिल्ली जलबोर्ड के अध्यक्ष कपिल मिश्रा ने एसीबी को लिखे अपने पत्र में शीला दीक्षित से पूछताछ में देरी पर निराशा जताते हुए शीला दीक्षित से तुरंत पूछताछ की मांग की है।

उन्होंने अपने पत्र में ये भी जिक्र किया कि लगभग एक साल पहले उन्होंने एसीबी को घोटाले की रिपोर्ट सौंपी थी लेकिन अब तक कोई कार्ऱवाई नहीं हुई। फिलहाल इस मामले को लेकर कपिल मिश्रा ने एसीबी प्रमुख मुकेश मीणा से मिलने का समय मांगा है। साथ ही कुछ और तथ्य देने की बात कही है ताकि जांच में सहयोग मिल सके।

Related posts

नगरोटा साजिश में मिले पाकिस्तान के खिलाफ सबूत, विदेश मंत्रालय ने दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी को किया तलब

Trinath Mishra

गौ-हत्या रोकने के लिए केंद्र को बनाना चाहिए कानून: हाईकोर्ट

bharatkhabar

राहुल के दौरे मिली हरी झंडी, डीएम ने कहा- कार्यक्रम पर प्रतिबंध की खबरें गलत’

Pradeep sharma