featured दुनिया हेल्थ

Coronavirus In China: शंघाई में कोरोना से सात और मरीजों की मौत, 24 घंटे में सामने आए 21,400 केस

h75cq6r3o5jbneom24t6gphj7q 1 Coronavirus In China: शंघाई में कोरोना से सात और मरीजों की मौत, 24 घंटे में सामने आए 21,400 केस

Coronavirus In China: चीन के सबसे बड़े शहर एवं वैश्विक वित्तीय केंद्र शंघाई में कोविड-19 के कारण सात और लोगों की मौत हो गई है। इस तरह दो दिन के भीतर 10 लोगों की मौत कोरोना के चलते हुई है। देश में अब महामारी के चलते मृतक संख्या बढ़कर 4,648 पहुंच गई है।

ये भी पढ़ें :-

Uttarakhand: उत्तराखंड में 22 IAS अधिकारियों के विभागों में बदलाव, राधा रतूड़ी बनीं अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री

24 घंटे में सामने आए 21,400 कोरोना मामले
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में संक्रमण के 21,400 नए मामले सामने आए। इनमें अधिकतर मामले शंघाई में दर्ज हुए। 24 घंटे में स्थानीय स्तर पर संक्रमण के 3,297 नए मामले सामने में आए, जिसमें से अकेले शंघाई में 3,084 नए मामले मिले।

ओमिक्रॉन के कारण संक्रमितों की संख्या में तेजी
करीब 2.6 करोड़ की आबादी वाले शंघाई में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप के कारण संक्रमितों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है। चीन में एक दिन के भीतर स्थानीय स्तर पर संक्रमण के 18,187 मामले ऐसे थे जिनमें बीमारी का कोई लक्षण ही मौजूद नहीं था।

जापान में ‘नोवेक्स’ टीके को मंजूरी
जापान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को औपचारिक रूप से कोविड-19 रोधी टीके ‘नोवेक्स’ को मंजूरी दे दी। स्वास्थ्य मंत्री शिगेयुकी गोटो ने कहा कि ‘नोवेक्स’ के कई उत्पाद मौजूद हैं। उन्होंने उन लोगों से भी टीके लगवाने की अपील की जो फाइजर या मॉडर्ना टीके लगवाने में संकोच कर रहे हैं।

Related posts

राजपूतों के साथ सभी समाज के लोगों ने चित्तौड़ गढ़ में डाला डेरा, फिल्म को बैन करने की मांग

Breaking News

कोरियोग्राफर सरोज खान का मुंबई के अस्पताल में निधन

Kumkum Thakur

Sushant Case: AIIMS की रिपोर्ट पर उठे बड़े सवाल, आत्महत्या की पुष्टि

Aditya Gupta