featured देश

LIVE: एम्स में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, डॉक्टर्स ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन

01 47 LIVE: एम्स में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, डॉक्टर्स ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन

नई दिल्ली। अपने भाषण और अपनी खूबसूरत कविताओं से लोगों को मोह लेने वाले देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को सोमवार दोपहर नई दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उनका रूटीन चेकअप किया गया। चेकअप के बाद डॉक्टर्स ने उनकी डायलिसिस की। बताया जा रहा है  कि  कि उन्हें यूरिन इन्फेक्शन हो गया है जिसके लिए उन्हें दवाईयां दी जा रही है।

Untitled LIVE: एम्स में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, डॉक्टर्स ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन

अटल बिहारी वाजपेयी काफी समय से बीमार चल रहे हैं। डॉक्टर्स द्वारा मिल रही जानकारी के अनुसार उनकी हालत स्थिर बनी हुई है, जिसकी जानकारी एम्स के डॉक्टर्स मेडिकल बुलेटिन जारी करके दी।

जारी हुआ बुलेटिन

  • अस्पताल से अभी नहीं मिलेगी छुट्टी
  • यूरीन इन्फेक्शन कंट्रोल में नहीं
  • ICU में भर्ती
  • अटल बिहारी वाजपेयी की हालत स्थिर

मिलने पहुंचे ये नेता

जबसे ये खबर मिली है कि अटल बिहारी वाजपेयी को एम्स के अस्पताल में भर्ती कराया गया है तब ही से वहां नेताओं का आना-जाना शूरू हो गया है। सबसे पहले उनसे मिलने पहुंचे राहुल गांधी। राहुल ने वहां पहुंचकर उनके स्वास्थय का जायजा लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनका हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे करीब 50 मिनट तक रुकने के बाद मोदी रात साढ़े आठ बजे के करीब एम्स से निकल गए। कई बड़े नेता भी उनके स्वास्थय की जानकारी लेने के लिए पहुंचे।

काफी समय से हैं बीमार

आपको बता दें कि 93 वर्षीय वाजपेयी लंबे समय से बीमार चल रहे हैं। डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है। वह एम्स के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया की देखरेख में हैं। उनकी हालत स्थिर है, लेकिन उन्हें अस्पताल से छुट्टी कब दी जाएगी , इस बारे में अभी कोई सूचना नहीं दी गई है।

वहीं अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टर गुलेरिया की देखरेख में डॉक्टरों की टीम ने उनकी मेडिकल जांच की और उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है। डॉक्टर गुलेरिया पिछले तीन दशकों से पूर्व पीएम वाजपेयी के निजी फिजीशियन हैं। बीजेपी के संस्थापकों में शामिल वाजपेयी 3 बार देश के प्रधानमंत्री रहे। वह पहले ऐसे गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री रहे हैं जिन्होंने अपना कार्यकाल पूरा किया। उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया जा चुका है।

Related posts

मैगी के रेट में हुई 2 रुपये की बढ़ोतरी, इन चीजों के भी बढ़े दाम

Rahul

हरियाणा के गुरुग्राम में मुस्लिम युवक की जबरन दाड़ी काटने पर ओवैसी ने दिया ये बयान

Rani Naqvi

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 60 पहुंची, प्रदेश में एक और नया केस आया सामने

Shubham Gupta