featured बिज़नेस

मैगी के रेट में हुई 2 रुपये की बढ़ोतरी, इन चीजों के भी बढ़े दाम

1647318066 maggi price memes मैगी के रेट में हुई 2 रुपये की बढ़ोतरी, इन चीजों के भी बढ़े दाम

Meggie Rate: महंगाई की मार अब मैगी पर भी पड़ी है। नेस्ले इंडिया ने मैगी के छोटे पैक की कीमत में दो रुपये की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। नेस्ले इंडिया की ओर से जारी की गई जानकारी के अनुसार, मैगी के दामों में 9 से 16 फीसदी का इजाफा हुआ है।

जिसके हिसाब से 12 रुपये की कीमत का पैकेट 14 रुपये का हुआ। वहीं, 140 ग्राम वाला दाम पैकेट 3 रुपये बढ़ गया. 96 रुपये वाला पैकेट 105 रुपये का हुआ। नेस्ले इंडिया ने मैगी के अलावा ब्रू कॉफी, ताजमहल चाय, ब्रूक बॉन्ड चाय की कीमतें भी बढ़ाई हैं।

जानें क्यों महंगी हुई मैगी
कंपनी के मुताबिक, लागत बढ़ने की वजह से दामों में इजाफा करने का फैसला लिया गया। वहीं, एक्सपर्ट्स के अनुसार, यूक्रेन और रशिया के के बीच हो रही जंग की वजह से गेहूं के दाम में बढ़ोत्तरी हुई है।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में दाम 9 साल के उच्चतम स्तर पर हैं। मक्का 8 महीने के उच्चतम स्तर पर हैं। ऐसे में कंपनियों की लागत बढ़ गई है. इसीलिए दाम बढ़ाने का फैसला लिया गया है।

इनके भी बढ़े दाम
ताजमहल चाय की कीमत में 3.7-5.8 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है। इससे पहले वाशिंग पाउंडर और साबुन के रेट फरवरी में दो बार बढ़े थे। एचयूएल ने फरवरी में लाइफबॉय, लक्स और पीयर्स साबुन, सर्फ एक्सेल मैटिक, कम्फर्ट फैब्रिक कंडीशनर, डव बॉडी वॉश जैसे ब्रांडों की स्टॉक कीपिंग यूनिट्स की कीमतों में और बढ़ोतरी की थी।

ये भी पढ़ें :-

Coronavirus India Update: बीतें 24 घंटे में कोरोना के 2,568 नए केस, 97 मरीजों की हुई मौत

Related posts

10वीं और 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे करें चैक

Kalpana Chauhan

जानिए: कितनी संपत्ति के मालिक है अमिताभ और जया

Rani Naqvi

Mathura Train Accident: मथुरा जंक्शन पर बड़ा हादसा, ट्रैक छोड़कर प्लेटफॉर्म पर चढ़ी ईएमयू ट्रेन, मची भगदड़

Rahul