Uncategorized

विपक्ष के हंगामे के बाद गुरूवार तक के लिए विधानसभा स्थगित

rajsthan assembly विपक्ष के हंगामे के बाद गुरूवार तक के लिए विधानसभा स्थगित

जयपुर। लगातार हंगामे के कारण बुधवार को विधानसभा की कार्यवाही गुरूवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है। इससे पहले विपक्ष के हंगामे के बाद विधानसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी। लेकिन शून्यकाल में कार्यवाही शुरु होते ही विपक्ष ने फिर एसबीसी आरक्षण और अन्य मुद्दो को लेकर हंगामा शुरु कर दिया, इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यवाही गुरूवार तक के लिए स्थगित कर दी।

rajsthan assembly विपक्ष के हंगामे के बाद गुरूवार तक के लिए विधानसभा स्थगित

मंगलवार को हुआ था हंगामा

राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को जलदाय विभाग में भ्रष्टाचार के आरोपों पर प्रश्नकाल के दौरान जमकर हंगामा हुआ। उपनेता प्रतिपक्ष रमेश मीणा ने जलदाय विभाग में एसपीएमएल कंपनी के प्रोजेक्ट्स में देरी का हवाला देते हुए भ्रष्टाचार के आरोप लगाए।

मीणा के आरोपों का मंत्री और पूर्व मंत्री ने कड़ा विरोध किया और बिना सबूत आरोप लगाने को गलत बताया। संसदीय कार्यमंत्री राजेंद्र राठौड़ और सरकारी सचेतक सहित कई मंत्रियों और सत्तापक्ष के कई विधायकों ने रमेश मीणा के आरोपों पर गंभीर आपत्ति जताई। सदन में काफी देर तक हंगामा होता रहा। बाद में विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने प्रश्नकाल स्थगित करने की घोषणा कर दी। अध्यक्ष ने आरोपों को सदन की कार्यवाही से निकालने के भी आदेश दे दिए।

Related posts

अयोध्या मामला: वरिष्ठ वकीलों के रवैये पर चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा नाराज

Rani Naqvi

Omicron XBB Variant In India: भारत में ओमिक्रॉन का XBB वेरिएंट ने बढ़ाई चिंता, कोरोना मामलों में आया उछाल

Rahul

2 अगस्त 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग, तिथि और राहुकाल

Rahul