Breaking News खेल

एशिया हॉकी कप : जापान को रोंदने के बाद अब भारतीय टीम का अगला मुकाबला बांग्लादेश से

indian hockey team एशिया हॉकी कप : जापान को रोंदने के बाद अब भारतीय टीम का अगला मुकाबला बांग्लादेश से

ढाका। भारतीय क्रिकेट टीम की तरह भारत की हॉकी टीम भी पूरे फॉर्म में चल रही है। एशिया कप में जापान को 5-1 से रोंदने के बाद अब टीम का अगला निशाना बांग्लादेश की टीम होगी। हॉकी में अपनी जीत की लय को बरकरार रखते हुए अपने दूसरे मैच में बांग्लादेश के साथ भिडेगी। टीम के अच्छे प्रदर्शन को लेकर टीम के कोच शोर्ड मारिन ने उम्मीद जताते हुए कहा कि बांग्लादेश के साथ भारतीय टीम के प्रदर्शन में और निखार आ जाएगा। उन्होंने कहा कि जापान के खिलाफ हम और बेहतर कर सकते थे।indian hockey team एशिया हॉकी कप : जापान को रोंदने के बाद अब भारतीय टीम का अगला मुकाबला बांग्लादेश से

बता दें कि एक तरफ जहां भारत ने जापन को  5-1 से रोंदा तो वहीं बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान के हाथों 7-0 की शर्मनाक हार का सामना किया है, जिससे भारतीय टीम का जज्बा और बुलंद हो गया है। पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करने वाली बांग्लादेश की टीम के खिलाफ अगर भारत खेल के बुनियादी नियमों का पालन करता है तो मैच का नतीजा भारत के पक्ष में आ सकता है। पुरुष हॉकी टीम के पहले टूर्नामेंट में शामिल नए कोच मारिन ने कहा कि अगर हम योजनाओं को ठीक से अमल में ला सके तो मैच में हमें जीत दर्ज करने से कोई नहीं रोक सकता।

 

आपको बता दें कि मारिन ने कुछ महीने पहले ही पूर्व मुख्य कोच रोलैंट ओल्टमैंस को बर्खास्त किए जाने के बाद पद संभाला है। दूसरी ओर, बांग्लादेश टीम के कप्तान रशेल महमूद के मुताबिक, उनकी टीम को टूर्नामेंट में मुकाबले में बने रहने के लिए भारत को कड़ी टक्कर देनी होगी, जिसके लिए  उन्होंने खास रणनीति बनाई है।  उन्होंने कहा कि हमने पाकिस्तान के खिलाफ बढ़िया मैच नहीं खेला। हमने तमाम गलतियां कर विरोधी टीम को कई गोल करने के मौके दिए। हमारी शुरुआत खराब रही, लेकिन हम इसका असर अपने हौसलो पर पड़ने देना नहीं चाहते।

Related posts

क्रिकेटर ऋषभ पंत की अच्‍छी पहल, ट्वीट कर लोगों से की ये अपील    

Shailendra Singh

भारत-पाक बॉर्डर पर जारी है तनाव, जवानों के साथ आम लोगों की भी हो रही मौत

Vijay Shrer

शादी का विरोध कर रही दुल्हन ने दूध में मिलाया जहर, 13 लोगों की मौत

Breaking News