Breaking News featured देश

पाक बर्बरता के बाद सेना चीफ बिपन पहुंचे कश्मीर, जवानों को देंगे श्रंद्धाजलि

bipin rawat पाक बर्बरता के बाद सेना चीफ बिपन पहुंचे कश्मीर, जवानों को देंगे श्रंद्धाजलि

जम्मू। पाकिस्तान सुधरने का नाम नहीं ले रहा। पाक ने एक बार फिर से सीजफायर का उल्लंघन किया और शहीद जवानों के शव को क्षत विक्षत भी किया। इस घटना की पूरे देश में आलोचना की जा रही है इसी बीच घाटी में सुरक्षा का मुआइना करने के लिए भारतीय सेना प्रमुख बिपिन रावत दो दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरे पर है। वो सोमवार (1-5-17) देर शाम घाटी पहुंच गए थे।

bipin rawat पाक बर्बरता के बाद सेना चीफ बिपन पहुंचे कश्मीर, जवानों को देंगे श्रंद्धाजलि

सेना अध्यक्ष बिपिन रावत का ये दौरा कई मायनों में काफी खास है। रावत ने घाटी पहुंचकर सुरक्षा हालात का जायजा लिया और वो मंगलवार (2-5-17) को शहीद जवानों को श्रंद्धाजलि भी देंगे। इसके साथ ही सेना चीफ को कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल जे एस संधू ने कश्मीर की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी दी। इस बातचीत के दौरान रावत ने सुरक्षा एंजेंसियों के तालमेल के साथ ही सैनिकों द्वारा दृढ़ता से अभियान को अंजाम देने की प्रशंसा की और बदामीबाग स्थित आधार अस्पताल भी गए और घायल जवानों से मिले।

jawan पाक बर्बरता के बाद सेना चीफ बिपन पहुंचे कश्मीर, जवानों को देंगे श्रंद्धाजलि

बता दें कि सोमवार(1-5-17) को एक बार फिर से पाकिस्तान ने पुंछ सेक्टर में सीजफायर का उल्लघंन किया। इस फायरिंग में भारतीय सेना के दो जवानों के घायल और दो जवानों के शहीद हो गए थे। भारतीय सेना के दोनों जवान पाकिस्तानी रॉकेट लांचर और स्वचालित बंदूकों से उस समय घायल हुए जब वे सीमावर्ती पोस्ट की रक्षा कर रहे थे। इसके बाद शहीद जवानों के साथ पाक सैनिकों ने बर्बरता बरतते हुए जवानों के सिर काट दिए। जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए पाक की दो पोस्टों को उड़ा दिया।

Related posts

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की रूस के राष्ट्रपति से फोन पर बात, 45 मिनट की बातचीत में अफगानिस्तान पर हुई चर्चा

Saurabh

झारखंड में भारत बंद, नक्सलियों ने रात 1 बजे उड़ाई रेल पटरी

Rani Naqvi

धुंधली पड़ती ताज की चमक को वापस लाने के लिए किया जा रहा है मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल

Breaking News