Breaking News featured देश

उरी में सेना और पुलिस ने साझा अभियान चलाकर पांच आतंकियों को मार गिराया

atank उरी में सेना और पुलिस ने साझा अभियान चलाकर पांच आतंकियों को मार गिराया

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने साझा अभियान चलाकर जैश-ए-मोहम्मद के पांच आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया है। जम्मू कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद्य ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि हमने पांच आतंकवादियों को मार गिराया है, लड़कों ने काफी अच्छा काम किया। जानकारी के मुताबिक उरी में पांच आतंकवादी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे, जिसका पता लगते ही सेना और पुलिस ने साझा अभियान चलाते हुए पहले तीन आतंकवादियों को मार गिराया और फिर इसके बाद चली मुठभेड़ में बाकी के दो आतंकियों को भी मार गिराया। atank उरी में सेना और पुलिस ने साझा अभियान चलाकर पांच आतंकियों को मार गिराया

बता दें कि आतंकी उरी सैक्टर में कई बार घुसपैठ की नाकाम कोशिश करते रहे हैं। वहीं रविवार को ही भारतीय सैन्य प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने जम्मू-कश्मीर में स्थायी तौर पर शांति स्थापित करने के लिए नया फार्मूला सुझाया था. उन्होंने कहा है कि सेना केवल पुरानी नीतियों पर नहीं चल सकती है, कुछ नए तरीके अपनाने पड़ेंगे. जनरल रावत ने कहा है कि इसके साथ ही पाकिस्तान पर सीमापार से आतंकी गतिविधियों को रोकने के लिए भी दबाव बनाया जाना चाहिए।

Related posts

विश्वस्तर पर भारतीय अर्थव्यवस्था की हो रही है चर्चाएंः जेटली

Rahul srivastava

मुशर्रफ ने कहा, युद्ध का उन्माद पैदा करने वाला भारत है, पाकिस्तान नहीं

shipra saxena

फिल्म में जीएसटी का जिक्र आने से भड़की बीजेपी, सीन हटाने की मांग

Pradeep sharma